scorecardresearch
 

Budh Asta 2023: नए साल की शुरुआत में बुध अस्त, 12 दिन संभलकर रहें इन 5 राशियों के लोग

बुद्धि के प्रदाता बुध 2 जनवरी 2023 को धनु राशि में अस्त होने वाले हैं. बुध शाम 06 बजकर 27 मिनट पर अस्त होने वाले हैं. इसके बाद 14 जनवरी 2023 को उनका उदय होगा. इस तरह बुध पूरे 12 दिन अस्त रहेंगे. बुद्धि, संवाद, दोस्त और तर्क का कारक ग्रह बुध ही है.

Advertisement
X
जानें, 02 जनवरी 2023 को अस्त हो रहा बुध किन राशियों को पहुंचा सकता है नुकसान
जानें, 02 जनवरी 2023 को अस्त हो रहा बुध किन राशियों को पहुंचा सकता है नुकसान

Budh Asta 2023: 2 जनवरी 2023 दिन सोमवार को बुद्धि के प्रदाता बुध धनु राशि में अस्त होने वाले हैं. बुध शाम 06 बजकर 27 मिनट पर अस्त होंगे. इसके बाद 14 जनवरी 2023 को उनका उदय होगा. इस तरह बुध पूरे 12 दिन अस्त रहेंगे. बुद्धि, संवाद, दोस्त और तर्क का कारक ग्रह बुध ही है. अस्त बुध के चलते ज्योतिषविदों ने कुछ राशियों को संभलकर रहने की सलाह दी है. आइए जानते हैं कि अस्त बुध कौन सी राशि के जातकों को नुकसान पहुंचा सकता है.

Advertisement

मेष- बुध आपकी राशि के नौवें भाव में अस्त होंगे. आपको अपनी वाणी पर संयम रखना होगा. आपको सलाह दी जाती है कि दूसरों से बातचीत करते वक्त विशेष सावधानी बरतें. आपके शब्द किसी को भावनात्मक रूप से ठेस पहुंचा सकते हैं. इससे आपकी निजी और प्रोफेशनल लाइफ दोनों में तकलीफें बढ़ सकती हैं. साथ ही आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की भी जरूरत है.

मिथुन- बुध देव आपकी राशि के सातवें भाव में अस्त रहे हैं. जो लोग कोई नया व्यवसाय शुरू करने के बारे में सोच रहे थे, उन्हें थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है. प्रेम और वैवाहिक जीवन की बात करें तो बुध धनु राशि में अस्त होकर मां और पत्नी के बीच मतभेद पैदा कर सकता है. रिश्तों में दूरियां बढ़ सकती हैं.

सिंह- सिंह राशि के जातकों के लिए बुध दूसरे और ग्यारहवें भाव के स्वामी हैं. यह दोनों भाव धन से धन और लाभ से संबंधित होते हैं. ऐसे में आपको कई आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है, क्योंकि बुध आपके पांचवें भाव में अस्त हो रहे हैं. सट्टा, शेयर बाजार और लॉटरी जैसे शॉर्टकट जरियों से धन कमाना आपको मुश्किल में डाल सकता है. अचानक धन हानि के योग बना सकते हैं.

Advertisement

धनु- बुध धनु राशि में ही अस्त होने वाले हैं. इसके परिणामस्वरूप आपको सबसे ज्यादा अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखने की आवश्यकता होगी. आपके व्यवहार में भी बदलाव देखा जा सकता है और कई बार यह व्यवहार आपकी छवि को खराब कर सकता है. ऐसे में आपको अपने व्यवहार और वाणी दोनों पर नियंत्रण रखने की सलाह दी जाती है.

कुंभ- बुध कुंभ राशि के ग्यारहवें भाव में अस्त होगा. इस अवधि में निवेश से जुड़े गलत फैसले से आपकी आर्थिक स्थिति खराब हो सकती है. ऐसे में कोई भी निवेश करने की योजना न बनाएं. कुंभ राशि के जो छात्र एक अच्छे प्लेसमेंट की प्रतीक्षा कर रहे हैं, उन्हें किसी तरह की देरी के कारण निराशा महसूस होगी.

 

TOPICS:
Advertisement
Advertisement