scorecardresearch
 

Budh Vakri 2022 Vrishabh Rashi: बुध चलेंगे उल्टी चाल, 25 दिनों तक ये लोग रहें सावधान वरना होगा भारी नुकसान

Budh Vakri 2022: बुध ग्रह जल्द ही वृषभ राशि में वक्री होने जा रहे हैं. बुध की इस उल्टी चाल के कारण कुछ राशिवालों पर इसका बुरा असर पड़ेगा. इन राशिवालों को इस दौरान कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.

Advertisement
X
Budh Vakri 2022 Vrishabh Rashi (Photo Credit: Getty Images)
Budh Vakri 2022 Vrishabh Rashi (Photo Credit: Getty Images)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • वृषभ राशि में वक्री होंगे बुध
  • इन राशिवालों को होगा नुकसान

Budh Vakri 2022 In Vrishabh Rashi: ज्योतिष शास्त्र में बुध को राजकुमार ग्रह माना जाता है. बुध बाकी सभी ग्रहों की तुलना में सूर्य के सबसे करीब है. जिन लोगों की कुंडली में बुध की स्थिति मजबूत होती है वह काफी होशियार और तेजस्वी होते हैं. बुध 10 मई 2022 को वृषभ राशि में वक्री होने जा रहा है. बुध एक राशि से दूसरी राशि में गोचर करने में करीब 15 से 30 दिन का समय लेता है. सूर्य के पास होने के कारण बुध अपना एक चक्कर बहुत कम समय में ही पूरा कर लेता है. बुध साल में कम से कम 3 से 4 बार वक्री होता है.

Advertisement

किसी भी ग्रह के वक्री होने का क्या होता है मतलब

जब कोई ग्रह वक्री होता है तो वह सीधी दिशा में चलने की बजाय उल्टी दिशा में चलता है. किसी ग्रह के वक्री होने के पीछे का कारण उसकी गति होती है. किसी ग्रह के वक्री होने पर उसके प्रभावों और परिणामों में काफी तीव्रता देखी जाती है. 

बुध के वक्री होने से कुछ राशिवालों को रिश्तों में समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. इससे लोगों के स्वभाव में चिड़चिड़ापन, असुरक्षा का भाव आ सकता है. इसके अलावा, बुध आपकी आर्थिक स्थिति को भी प्रभावित कर सकता है. 


वृषभ राशि में वक्री बुध का समय (Budh Vakri 2022 Timings)

10 मई 2022 को शाम 5 बजकर 16 मिनट पर बुध वृषभ राशि में वक्री होगा फिर 3 जून 2022 को बुध मार्गी हो जाएगा. आइए जानते हैं बुध के वक्री होने से राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा. 

Advertisement

मिथुन राशि-  मिथुन राशि के लोगों के लिए यह समय स्वास्थ्य के लिए अनुकूल नहीं है. इस दौरान आपको कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. कोई पुरानी बीमारी दोबारा से शुरू होने की आशंका है. इस दौरान आपके आर्थिक खर्चों में बढ़ोतरी होने की आशंका है. इन खर्चों के कारण आप दबाव भी महसूस कर सकते हैं. 

उपाय- तांबे के बर्तन में हरी दाल को भरकर किसी सुनसान जगह पर दफना दें. 

कन्या- इस दौरान कन्या राशिवालों को किसी भी काम को पूरा करने के लिए ज्यादा मेहनत करने की जरूरत होगी. छात्र इस दौरान चीजें जल्दी भूल सकते हैं. नौकरीपेशा लोगों के अपने बॉस के साथ संबंध अच्छे ना रहने की आशंका है. साथ ही ऑफिस में आपकी छवि नकारात्मक हो सकती है. इस दौरान पिता के साथ आपकी बहस हो सकती है. इस समय व्यवसाय में आपको अच्छे परिणाम हासिल नहीं होंगे. 

उपाय: तुलसी का पेड़ लगाएं. 

तुला- तुला राशि के जातकों की इस दौरान कोई कीमती चीज खो सकती है या कोई बड़ा नुकसान हो सकता है. इस दौरान स्टॉक मार्केट में पैसा ना लगाएं वरना आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है. इस दौरान भाग्य के भरोसे बैठना आपको भारी पड़ सकता है. खर्चों में वृद्धि होगी. बेकार की चीजों में पैसा खर्च कर सकते हैं. 

Advertisement

उपाय- जरूरमंद लोगों को दवाईयां बांटे.

वृश्चिक- इस दौरान जीवनसाथी के साथ संबंधों में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है. बाहरी लोगों के हस्तक्षेप के कारण वैवाहिक जीवन में परेशानियां बढ़ सकती हैं. सिंगल लोगों के लिए यह समय काफी अनुकूल रहने वाला है. व्यवसाय से जुड़े लोगों को इस दौरान सावधानी बरतने की जरूरत है. इस दौरान पैसे इंवेस्ट करने से बचें वरना आप किसी धोखाधड़ी के सौदे में पड़ सकते हैं या आपको नुकसान हो सकता है.  

उपाय- बुधवार के दिन हरे रंग के कपड़े पहनें. 

धनु- इस दौरान आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य अनुकूल ना रहने की संभावना है. जो लोग इस दौरान वैवाहिक जीवन में विवादों और तनाव का सामना कर रहे थे, उन्हें अपने रिश्ते में और ज्यादा समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. 

उपाय- मंदिर में हरी दाल का दान करें.

 

Advertisement
Advertisement