scorecardresearch
 

Chaitra Navratri 2023: नवरात्रि में ये 5 चीजें सपने में दिखें, तो समझ लें आने वाले हैं अच्छे दिन

Chaitra Navratri 2023: नवरात्रि दिनों में देवी के नौ स्वरूपों की उपासना की जाती है. नवरात्रि में कुछ खास चीजों का सपने में आना भी बहुत शुभ माना जाता है. कहते हैं कि अगर ये चीजें किसी इंसान को सपने में दिख जाएं तो समझ लीजिए बहुत जल्द उसका भाग्य पलटने वाला है.

Advertisement
X
नवरात्रि में ये 5 चीजें सपने में दिखें तो समझें आने वाले हैं अच्छे दिन (Photo: Getty Images)
नवरात्रि में ये 5 चीजें सपने में दिखें तो समझें आने वाले हैं अच्छे दिन (Photo: Getty Images)

Chaitra Navratri 2023: चैत्र नवरात्रि के पवित्र दिन चल रहे हैं और इन दिनों में देवी के नौ स्वरूपों की उपासना की जाती है. नवरात्रि में कुछ खास चीजों का सपने में आना भी बहुत शुभ माना जाता है. कहते हैं कि अगर ये चीजें किसी इंसान को सपने में दिख जाएं तो समझ लीजिए बहुत जल्द उसका भाग्य पलटने वाला है. आइए जानते हैं कि ये शुभ चीजें कौन सी हैं.

Advertisement

देवी का शेर की सवारी करते दिखना
यदि नवरात्रि के दिनों में आपको सपने में देवी मां शेर की सवारी करते  दिखाई दें तो समझ लें बहुत जल्द आपके अच्छे दिन आने वाले हैं. यह संकेत है कि बहुत जल्द आप अपने शत्रुओं पर विजय प्राप्त करने वाले हैं. आपके जीवन में चल रही समस्याओं का जल्दी ही निवारण होने वाला है.

सुहाग सामग्री
यदि नवरात्रि के दिनों में आपको सपने में सुहाग की सामग्री दिख जाए तो इसे एक शुभ संकेत समझिए. इसका मतलब है कि आपका दांपत्य जीवन सुखद रहने वाला है. आपके शादीशुदा जीवन में मधुरता बढ़ने वाली है. ये संकेत है कि देवी मां की अनुकंपा आप पर बनी हुई है. 

सपने में चूड़ी खरीदना
यदि नवरात्रि के पवित्र दिनों में आप सपने में खुद को चूड़ी खरीदते हुए देख रहे हैं तो इसे विवाह संबंधी समस्याओं के हल होने से जोड़कर देखा जाता है. जिन लोगों का विवाह होने में अड़चनें आ रही थीं, जल्दी ही उनके द्वार पर कोई अच्छा रिश्ता आ सकता है. उनका विवाह हो सकता है.

Advertisement

सपने में फल दिखना
नवरात्रि के दिनों में यदि सपने में फल देखते हैं या इन्हें खाते हुए देखते हैं तो ये जीवन में खुशहाली का संकेत हो सकता है. इसका मतलब है कि मां दुर्गा आपको किसी कार्य का बहुत ही शुभ फल देने वाली है. कोई बड़ी सफलता भी आपके हाथ आ सकती है.

सपने में दूध की मिठाई
नवरात्रि में मां दुर्गा को दूध की मिठाई का भोग लगाया जाता है. यदि नवरात्रि के दिनों में आप दूध से निर्मित चीजों को देखते हैं तो ये किसी कार्य में सफलता का संकेत हो सकता है. इसका मतलब है कि आने वाले दिनों में आपके मान सम्मान में वृद्धि हो सकती है. करियर, कारोबार में लाभ का प्रतिशत बढ़ सकता है.

 

Live TV

Advertisement
Advertisement