Chaitra Navratri 2025: आज से चैत्र नवरात्र की शुरुआत हो चुकी है. इस साल चैत्र नवरात्र 30 मार्च यानी आज से लेकर 6 अप्रैल तक रहेंगे. नवरात्र के नौ दिनों में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा होगी. नवरात्र के दिनों में लाल रंग का खास महत्व बताया गया है. इन पावन दिनों में अगर आप देवी को उनकी पंसद का भोग लगाते हैं तो ये अत्यंत लाभकारी होगा. साथ ही, नवरात्र में कुछ खास नियमों का पालन करके आप मां को प्रसन्न कर सकते हैं.
मां दुर्गा को प्रिय लाल रंग
मां की पूजा में लाल रंग का महत्व बहुत अधिक होता है. मां को लाल रंग बहुत प्रिय हैं. लाल रंग शक्ति, ऊर्जा और प्रेम का प्रतीक माना जाता है. नवरात्र में मां को लाल रंग के वस्त्र, लाल चूड़ी, सिंदूर, बिंदी अर्पण करें. पूजा करते समय लाल रंग का प्रयोग अधिक से अधिक करें. आप मां को प्रसन्न करने के लिए लाल रंग के कपड़े पहनकर भी पूजा कर सकते हैं. पूजा करते समय लाल आसन बैठें, लाल रंग के फूल चढ़ाएं. इससे मां आपसे बहुत प्रसन्न होंगी.
नवरात्र के 9 अलग-अलग भोग
नवरात्रि के नौ दिनों तक नौ देवियों को अलग-अलग प्रकार के भोग लगाए जाते हैं. इससे आपके सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है.
पहले दिन- घी का इससे आरोग्य की प्राप्ति होती है.
दूसरे दिन- चीनी की इससे उम्र बढ़ती है.
तीसरे दिन- दूध या दूध से बनी चीजों का जीवन में खुशहाली आती है.
चौथे दिन- मालपुआ चढ़ाने बुद्धि और बल बढ़ता है.
पांचवें दिन- केले का इससे स्वस्थ अच्छी बनी रहती है.
छठे दिन- शहद का इससे आकर्षण शक्ति बढ़ती है.
सातवें दिन- गुड़ की इससे आकस्मिक मौत नहीं होती है.
आठवें दिन- नारियल का इससे संतान की प्राप्ति होती है.
नौवें दिन- हलवा-पूरी और चने का भोग लगाया जाता है. इससे आपके सभी इच्छाएं पूरी होती है
नवरात्र में न करें ये गलतियां
1. स्वच्छ होकर ही पूजा-व्रत करें
2. काले रंग के कपड़े पहन के पूजा न करें.
3. चमड़े की चीजों का प्रयोग न करें
4. मां दुर्गा को तुलसी और दुर्वा घास ना चढ़ाएं.
5. मदार, आक, हरसिंगार, कनेर, धतूरा, बेल और तगर के फूल न चढ़ाएं
6. इस समय मांससाहारी खाने से बचें, लहसुन-प्याज न खाएं.
7. तंबाकू, शराब- मदिरा का सेवन नहीं करना चाहिएं.
8. नाखुन और बाल-दाढ़ी नहीं कटवाना चाहिए.
9. किसी से लड़ाई-झगड़ा न करें और न ही झूठ, अपशब्द या किसी की निंदा न करें.
10. शारीरिक शुद्धता के साथ-साथ मानसिक शुद्धता का भी ख्याल रखें. मन में बुरे विचार न लेकर आएं.