scorecardresearch
 

चैत्र नवरात्र 2025: मां दुर्गा को चढ़ाएं लौंग और इलायची समेत ये 4 चीजें, खूब होगा लाभ

नवरात्र में भक्त मां को प्रसन्न करने के लिए अलग-अलग तरह के उपाय करते हैं. अगर आप सच्चे मन से मां की पूजा करते हैं तो मां आपकी सारी मनोकामना पूर्ण कर देती हैं. अगर आप व्रत और उपासना करने के साथ इन चीजों को भी माता रानी को चढ़ाएंगे तो मां की कृपा असीम कृपा पा सकते हैं.

Advertisement
X
इस साल चैत्र नवरात्रि की अष्टमी 5 अप्रैल 2025 को मनाई जाएगी. जबकि राम नवमी या नवमी 6 अप्रैल को होगी.
इस साल चैत्र नवरात्रि की अष्टमी 5 अप्रैल 2025 को मनाई जाएगी. जबकि राम नवमी या नवमी 6 अप्रैल को होगी.

रविवार 30 मार्च से चैत्र नवरात्र की शुरुआत हो रही है. नवरात्र में दुर्गा मां के 9 स्वरूपों की पूजा की जाती है. काफी लोग इन 9 दिनों में व्रत भी करते हैं. मान्यता है कि व्रत करने से मां प्रसन्न होती हैं और अपनी कृपा बरसाती हैं. चैत्र नवरात्र में देवी मां पर लौंग, इलायची, सुपारी और पान चढ़ाने का खास महत्व बताया गया है. इन सभी चीजों को चढ़ाने से अलग-अलग फायदे मिलते हैं.

Advertisement

नवरात्र में लौंग चढ़ाने का खास महत्व बताया गया है. नवरात्र में मां दुर्गा को लौंग चढ़ाने से आदमी के पास कभी पैसो की कमी नहीं होती है. लौंग के प्रयोग से नकारात्मकता का नाश होता है और सकारात्मकता का संचार होता है. लौंग में अद्भुत शक्ति होती है. लौंग का उपयोग पूजा में करने से व्यक्ति का स्वस्थ्य ठीक रहता है. 

नवरात्र के 9 दिनों तक रोजाना शाम के समय दीये में लौंग के जोड़े को डालकर दीये जलाएं और इसे पूरे घर में दिखाएं. अगर आप शाम में मां की आरती करते हैं तो कपूर में लौंग के जोड़े को डालकर मां की आरती करें इससे मां बहुत प्रसन्न होती हैं.

इलायची चढ़ाने का महत्व और फायदा
नवरात्र में मां दुर्गा की पूजा में छोटी इलायची चढ़ाना भी फायदेमंद है. दो हरी इलायची लेकर मां की पूजा के बाद मां के चरण में अर्पित करनी चाहिए. इलायची को शुद्धता और सकारात्मकता का प्रतीक माना जाता है. मान्यता है कि मां को इसकी सुगंध बहुत पसंद है, इसको चढ़ाने से मां जल्दी प्रसन्न होती हैं. नवरात्र में इसे चढ़ाने से धन-धन्य की बढ़ोतरी होती है.
 
सुपारी चढ़ाने का महत्व और फायदा
नवरात्र में पूजा के दौरान सुपारी चढ़ाना पुरानी परंपरा है. इसे शुभ और पवित्र माना जाता है. सुपारी को मां दुर्गा का प्रिय माना जाता है. नवरात्र में इसे चढ़ाने से घर में सुख, शांति और धन की वृद्धि होती है. आप मां की पूजा के समय 5,7,9 सुपारियां मां के चरणों में अर्पित करें. सुपारी को खास तौर पर नवरात्र के पहले दिन और छठे दिन को चढ़ाएं. इससे बुद्धि और बल मिलता है. आप नौ दिन तक इसे चढ़ाने से जिससे मां की हर प्रकार भी कृपा करती हैं.

Advertisement

पान चढ़ाने का महत्व और फायदा
मां दुर्गा को पान का पत्ता बहुत प्रिय है. पान के पत्ते को मां लक्ष्मी से भी जोड़ा जाता है. नवरात्र में पान का पत्ता चढ़ाने से देवी मां प्रसन्न होकर भक्तों पर अपनी कृपा बरसाती हैं. नवरात्र में नौ दिनों तक पान के ताजे पत्ते पर केसर डालकर मां को चढ़ाया जाए तो घर में क्लेश दूर होता है. आप मां को ऐसे मीठा पान बनाकर पान के पत्ते में सुपारी, शहद, लौंग और इलायची, गुलकंद डालकर लपेटें और इसका भोग लगाएं. इससे मां बहुत जल्द प्रसन्न होती हैं और घर में धन, सुख और समृद्धि आती है.

अगर आप अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत करना चाहते हैं तो एक लाल कपड़े में 2 लौंग, 5 हरी इलायची और 5 सुपारी बांधे और मां दुर्गा को अर्पित करें इस उपाय को करने से आपके घर में कभी धन की कमी नहीं होगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement