Chaitra Navratri Ashtami Pujan 2025: चैत्र नवरात्र का त्योहार पूरे देश में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. नवरात्र के दो दिन सबसे खास माना जाते हैं अष्टमी और नवमी. 5 अप्रैल यानी कल चैत्र नवरात्र की अष्टमी मनाई जाएगी. अष्टमी तिथि के दिन नवदुर्गा के आठवें स्वरूप माता महागौरी की उपासना की जाती है. अष्टमी तिथि के दिन कन्या पूजन भी किया जाता है. मान्यतानुसार, अष्टमी के दिन कन्या पूजन करने से मां दुर्गा का आशीर्वाद प्राप्त होता है. तो आइए जानते हैं कि कन्या पूजन पर राशिनुसार कन्याओं को कौन से उपहार देने चाहिए.
1. मेष
इस दिन मेष राशि वाली कन्याओं को पूजन के बाद लाल रंग की चुनरी और चूड़ियां भेंट में दें.
2. वृषभ
वृषभ राशि के स्वामी शुक्र होते हैं. इसलिए, कन्या पूजन के दौरान बच्चियों को सफेद रंग की चमकती हुई चीज या उपहार में देना चाहिए.
3. मिथुन
मिथुन राशि के स्वामी बुध होते हैं. इसलिए, मिथुन राशि की कन्याओं को हरी रंग की चीजें उपहार में देनी चाहिए. जैसे- हरी चूड़ियां या मेहंदी.
4. कर्क
महाअष्टमी के दिन कर्क राशि की कन्याओं को पीली मिठाई या पीले फल भेंट में देने चाहिए.
5. सिंह
महाअष्टमी पर सिंह राशि की कन्याओं को सूजी से बनी कोई मिठाई भेंट में देनी चाहिए, ऐसा करने से मां दुर्गा प्रसन्न होती है.
6. कन्या
महाअष्टमी पर कन्या राशि की कन्याओं को श्रृंगार की सामग्री भेंट में देनी चाहिए.
7. तुला
तुला राशि की कन्याओं को महाअष्टमी के दिन कन्या पूजन के बाद लाल रंग के कपड़े, श्रृंगार की सामग्री देनी चाहिए.
8. वृश्चिक
वृश्चिक राशि की कन्याओं को अष्टमी पर घर बुलाएं और उन्हें बादाम, काजू, मेवे या काजू कतली जैसी मिठाई भेंट करें.
9. धनु
धनु राशि की कन्याओं को अष्टमी पर सूजी का हलवा, अमरूद, पपीता इत्यादि फल अर्पित करें. ऐसा करने से मां महागौरी का विशेष आशीर्वाद प्राप्त होगा.
10. मकर
मकर राशि की कन्याओं को चावल की खीर खिलाएं और सफेद वस्तुएं उपहार में प्रदान करें.
11. कुंभ
अष्टमी पर कुंभ राशि वाली कन्याओं को सफेद मिठाई या खिलौने भेंट में दें.
12. मीन
मीन राशि की कन्याओं को हल्के रंग की चूड़ियां और हलवे चने का प्रसाद भेंट में जरूर दें.