scorecardresearch
 

Chanakya Niti: सफल जीवन की तरफ ले जाती हैं ये आदतें, मिलता है मान-सम्मान

चाणक्य कहते हैं कि कई बार व्यक्ति को कड़ी मेहनत के बाद भी मनचाही सफलता नहीं मिलती है. चाणक्य ने नीति शास्त्र (chanakya Niti) में कुछ ऐसी बातों के बारे में बताया है जिनका ध्यान रख कर सफल जीवन व्यतीत किया जा सकता है.

Advertisement
X
Chanakya tips for Success life: चाणक्य नीति
Chanakya tips for Success life: चाणक्य नीति

अर्थशास्त्र के महान ज्ञाता रहे आचार्य चाणक्य ने अपने नीति शास्त्र में धन, तरक्की, वैवाहिक जीवन, मित्रता, दुश्मनी और मान-सम्मान समेत जीवन से संबंधित तमाम विषयों पर सुझाव दिए हैं. चाणक्य द्वारा बताई गई नीतियों को अपनाकर व्यक्ति जीवन में सफलता हासिल कर सकता है. चाणक्य नीति की कई बातें व्यक्ति को सफल जीवन की राह पर ले जाती हैं.

Advertisement

चाणक्य कहते हैं कि कई बार व्यक्ति को कड़ी मेहनत के बाद भी मनचाही सफलता नहीं मिलती है. चाणक्य ने नीति शास्त्र में कुछ ऐसी बातों के बारे में बताया है जिनका ध्यान रख कर सफल जीवन व्यतीत किया जा सकता है.

देखें: आजतक LIVE TV
 

दूसरों को सम्मान देने की आदत
चाणक्य ने अपने नीति शास्त्र में कहा कि हर व्यक्ति मान-सम्मान चाहता है. समाज में मान-सम्मान हासिल करने के लिए व्यक्ति कई प्रकार के जतन करता है लेकिन समाज में आदर मिले यह जरूरी नहीं है. चाणक्य कहते हैं कि सम्मान लेने से पहले दूसरों को सम्मान देने की आदत डालनी चाहिए. हर व्यक्ति को दूसरों को सम्मान की निगाह से देखना चाहिए. सम्मान मांगने से नहीं बल्कि देने से मिलता है. 

स्वार्थ के लिए न बदलें स्वभाव
चाणक्य कहते हैं कि लाभ या स्वार्थ के लिए व्यक्ति को कभी अपना स्वभाव नहीं बदलना चाहिए. विनम्र स्वभाव और अच्छे आचरण वाले व्यक्तियों को मान-सम्मान मिलता है. अपने स्वार्थ और लाभ के लिए अनुशासन को नहीं भूलना चाहिए. स्वार्थी व्यक्ति को समाज में अपमान का सामना करना पड़ सकता है. मानव हित में किए गए कार्यों से मान-प्रतिष्ठा बढ़ती है.

Advertisement

विनम्र स्वभाव एवं आचरण
चाणक्य के अनुसार व्यक्ति का स्वभाव हमेशा विनम्र होना चाहिए. विनम्र व्यक्ति क्रोध से दूर रहता है और उसे समाज में भी मान-सम्मान मिलता है. चाणक्य के मुताबिक जो व्यक्ति धैर्य से साथ काम करता है, उसे सफलता प्राप्त होती है. विनम्रता के सामने दुश्मन भी झुक जाते हैं. जिस व्यक्ति के स्वभाव में विनम्रता का गुण होता है वह सफलता हासिल करने में सक्षम होता है.

 

Advertisement
Advertisement