मनुष्य के लिए जीवन में सफलता प्राप्त करने और सुखमय जीवन बीताने में चाणक्य की नीतियां काफी मदद करती हैं. चाणक्य के मुताबिक मनुष्य अपनी आदतों से श्रेष्ठ कहलाता है. चाणक्य के मुताबिक जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए तीन बातों का ख्याल रखना जरूरी है. इन बातों का ख्याल रखने वाले मनुष्य के घर में लक्ष्मी का वास होता है.
मनुष्य को जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए कई प्रकार के त्याग करने पड़ते हैं. चाणक्य कहते हैं कि लक्ष्य को प्राप्त करने की कामना रखने वाले मनुष्य को सबसे पहले झूठ का त्याग करना चाहिए. उनके मुताबिक झूठ के मार्ग पर चलने वाले व्यक्ति को क्षणिक सुख मिलता है और फिर वो दुख में बदल जाता है. इसलिए जीवन में लंबे समय तक सुखी रहने के लिए सत्य के मार्ग पर चलना बेहद जरूरी है. चाणक्य के मुताबिक सत्य के मार्ग पर चलने वाले और स्वार्थ के लिए झूठ का सहारा न लेने वाले व्यक्ति के पास मां लक्ष्मी खुद ब खुद चली आती हैं और उसके घर-परिवार में खुशियां भर जाती हैं.
चाणक्य ने अपने नीति शास्त्र में मनुष्य के लिए आलस को सबसे बड़ा दुश्मन बताया है. वो कहते हैं कि आलस मनुष्य को पीछे धकेल देता है और उसके प्रतिस्पर्धी आगे निकल जाते हैं. वहीं, नए मौके भी उनके हाथ से निकल जाते हैं और इस प्रकार लक्ष्मी भी ऐसे व्यक्ति के पास जल्दी नहीं आती.
चाणक्य के मुताबिक मनुष्य को लालच से दूर रहना चाहिए. लोभी व्यक्ति को कभी संतुष्टि नहीं मिल पाता और इस स्थिति में वो और पाने की चाह में गलत रास्ते का इस्तेमाल करता है. गलत रास्ते पर चलकर कमाया हुआ धन हमेशा दुख का कारण बनता है. ऐसे में व्यक्ति को जीवन के दुखों से दूर रहने के लिए लालच को त्याग देना चाहिए.