scorecardresearch
 

चाणक्य नीति: ये 4 बातें आपके लव लाइफ को बनाती है सफल

Chanakya Niti, Love Life, Chanakya Quotes In Hindi, चाणक्य नीति: आचार्य चाणक्य ने जीवन के हर पहलू को लेकर कई तरह की नीतियां और उपाय बताएं हैं. उन्होंने लव लाइफ को लेकर भी कई तरह की बातें बताई हैं, जिसका अनुसरण कर सफल प्रेमी बना जा सकता है.

Advertisement
X
Chanakya Niti, Love Life
Chanakya Niti, Love Life

आचार्य चाणक्य ने जीवन के हर पहलू को लेकर कई तरह की नीतियां और उपाय बताएं हैं, तो वहीं उन्होंने लव लाइफ को लेकर भी कई तरह की बातें बताई हैं, जिसका अनुसरण कर सफल प्रेमी बना जा सकता है.

Advertisement

चाणक्य नीति के मुताबकि, जो शख्स अपनी प्रेमिका या फिर पत्नी को सम्मान की नजर से देखता है उसका रिश्ता कभी नहीं टूटता है. ऐसे व्यक्ति को हर जगह सम्मान की प्राप्ति होती है.

वहीं, आचार्य चाणक्य कहते हैं कि जो शख्स अपने प्यार को पूरी ईमानदारी के साथ निभाता है. अर्थात जो शख्स दूसरी महिला पर नजर नहीं डालता उसका रिश्ता भी कभी नहीं टूटता. इसके विपरीत जो प्रेमिका या पत्नी के अलावा किसी और स्त्री को लेकर अपने मन में गलत बातें लाता है, तो उसका प्यार सफल नहीं हो पाता. चाणक्य कहते हैं कि रिश्ता उसी शख्स का अच्छा चलता है जो जीवन भर अपने प्रेम को बचा पाने में सफल रहता है. 

चाणक्य कहते हैं जो शख्स अपने जीवन को भौतिक और भावनात्मक सुख के साथ शारीरिक संतुष्टि भी प्रदान करता है, उसके वैवाहिक जीवन में कोई बाधा नहीं आती.

Advertisement

इसके अलावा चाणक्य कहते हैं कि जो शख्स अपनी प्रेमिक या पत्नी को सुरक्षा का अहसास कराए उसकी लव लाइफ अच्छी चलती है. ऐसा माना जाता है कि एक स्त्री अपने पति में अपने पिता की छवि देखती है, जो उसके साथ सुरक्षात्मक व्यवहार करें. यानी उसके पार्टनर को उसके रहते किसी भी चीज की चिंता न हो और ऐसा शख्स भी प्यार में कभी असफल नहीं होता है.


ये भी पढ़ें- Chanakya Niti: कामयाब होने के लिए चाणक्य की इन बातों पर जरूर करें अमल


ये भी पढ़ें-  चाणक्य नीति: इन 5 बातों को दूसरों के साथ शेयर करने से हो सकते हैं परेशान
 

 

Advertisement
Advertisement