Chandra Grahan 2021: साल 2021 का आखिरी चंद्र ग्रहण खत्म होने को है. सन 1440 के बाद पूर्णिमा को ये सबसे लंबा चंद्र ग्रहण है, जो छह घंटे से अधिक समय तक की अवधि का है. यह आंशिक चंद्र ग्रहण पश्चिम अफ्रीका, पश्चिम यूरोप, उत्तर अमेरिका, दक्षिण अमेरिका और एशिया के कुछ हिस्सों में दिखाई दिया. हालांकि, इसके अंतिम चरणों को पूर्वी भारत के कुछ हिस्सों में भी देखा गया. ज्योतिष के अनुसार, इसका विशेष प्रभाव नहीं पड़ेगा, लेकिन मान्यता है कि ग्रहण के समय चंद्रमा पीड़ित हो जाता है. ग्रहण के समय कई तरह की नकारात्मक ऊर्जा का उत्पन्न होती है. यह नकारात्मक ऊर्जा मनुष्य को भी प्रभावित करती है. हालांकि 19 नवंबर यानि आज के दिन लगा चंद्र ग्रहण पूर्ण नहीं है. इसीलिए इस ग्रहण को उपच्छाया चंद्र ग्रहण बताया गया है. चंद्र ग्रहण सायंकाल 4 बजकर 17 मिनट पर समाप्त हो जाएगा. इसके बाद जातकों को कुछ उपाय करने हैं, जिससे चंद्र ग्रहण से उत्पन्न हुई नकारात्मक ऊर्जा के प्रभाव को दूर किया जा सके.
चंद्र ग्रहण समाप्त होने के बाद जरूर करें ये काम
1. चंद्र ग्रहण समाप्त होने के बाद मंदिर में गंगा जल छिड़कने के बाद साफ-सफाई करें. उसके बाद देवी- देवताओं का गंगा जल से अभिषेक करें.
2. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार गाय को भोजन कराने से सभी तरह के ग्रहण दोषों से मुक्ति मिलती है. इसलिए गाय को रोटी या हरा चारा खिलायें.
3. ग्रहण खत्म होने के बाद स्नान करें. इसके बाद किसी गरीब को सामर्थ अनुसार दान करें. दान करने वाली चीज से घर के सभी सदस्य हाथ लगा दें. इससे ग्रहण के नकारात्मक प्रभाव दूर होंगे.
4. स्नान करने के दौरान पानी में गंगाजल अवश्य डालें, ऐसा करने से ग्रहण का प्रभाव समाप्त हो जाता है.
5. स्नान करने के बाद साफ कपड़े पहनें और जो कपड़े उतारे थे, उन्हें बिना धुले हुए दोबारा इस्तेमाल न करें.
6. ग्रहण समाप्ति के बाद पानी में नमक डालकर पूरे घर में पौंछा अवश्य लगाएं. इसके अलावा घर में गंगाजल का छिड़काव भी कर लें.