scorecardresearch
 

Chandra Grahan 2021 today: चंद्र ग्रहण के दौरान भूलकर भी ना करें ये काम

Chandra Grahan 2021: चंद्र ग्रहण लग चुका है. साल का ये अंतिम चंद्र ग्रहण भारत के कुछ ही इलाकों में देखने को मिलेगा. ज्योतिष के अनुसार जहां पर चंद्र ग्रहण दिखाई देता है, वहां पर ही इसका प्रभाव रहता है. ऐसे में आपको बताते हैं कि चंद्र ग्रहण के दौरान क्या करना है और कि​न कार्यों से बचना है.

Advertisement
X
Chandra Grahan 2021
Chandra Grahan 2021
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भारत के कुछ हिस्सों में दिखेगा चंद्र ग्रहण
  • ग्रहण काल के दौरान बरतें सावधानियां

Chandra Grahan 2021: साल 2021 का अंतिम चंद्र ग्रहण लग चुका है. ये 580 सालों का सबसे बड़ा आंशिक चंद्र ग्रहण बताया जा रहा है, जिसके अंतिम चरणों को पूर्वोत्तर भारत के लोग देख सकेंगे. यह ग्रहण अरुणाचल प्रदेश, असम, पश्चिम बंगाल के कुछ स्थानों के अलावा सिक्किम, ओडिशा, अंडमान और निकोबार आईलैंड जैसी जगहों पर दिखाई दे सकता है. ज्योतिष के अनुसार जहां चंद्र ग्रहण दिखाई देगा, वहां पर ही इसका असर रहेगा. इसलिए सभी लोगों को टेंशन लेने की आवश्यकता नहीं है. 

Advertisement

ज्योतिषाचार्य प्रवीण मिश्रा के अनुसार जिन इलाकों में चंद्र ग्रहण दिखेगा, वहां के लोगों को कुछ खास नियमों का पालन करना चाहिए. हालांकि ये नियम बुजुर्ग, बच्चों और बीमार लोगों पर लागू नहीं होते हैं. वे किसी भी समय सो सकते हैं और भोजन कर सकते हैं. ज्योतिषाचार्य ने बताया कि ग्रहण के दौरान क्या करें और क्या न करें. 

ये कार्य वर्जित 
1. चंद्र ग्रहण के दौरान तेल नहीं लगाना चाहिए.
2. इस दौरान भोजन करने की भी मनाही है. 
3. चंद्र ग्रहण के दौरान सोना नहीं चाहिए. 
4. इस अवधि के दौरान पत्ते और फूल नहीं तोड़ें. 
5. चंद्र ग्रहण के दौरान कोई भी शुभ कार्य नहीं करें. 
6. इस अवधि में किसी भी मूर्ति को स्पर्श नहीं करें. 

ग्रहण के दौरान करें ये काम 
1. ग्रहण के दौरान हवन करें और भगवान का ध्यान करें. 
2. ग्रहण के दौरान गुरु मंत्र का जाप करें या महामृत्युंजय मंत्र का जाप भी कर सकते हैं. 
3. ग्रहण के दौरान गाय को हरा चारा और पक्षियों को अन्न खिलाएं. 
4. इस अवधि के दौरान गरीबों को दान करना भी शुभ माना जाता है. 

Advertisement

चंद्र ग्रहण का समय 
हिंदू पंचांग के अनुसार वर्ष का अंतिम और सबसे लंबी अवधि का चंद्र ग्रहण कार्तिक शुक्ल पूर्णिमा शुक्रवार दिनांक 19 नवंबर 2021 को दोपहर 12:48 से प्रारंभ होकर सायंकाल 4:17 पर समाप्त होगा. चंद्र ग्रहण की कुल अवधि 3 घंटे 28 मिनट और 24 सेकंड होगी, जोकि पिछले 500 सालों में सबसे लंबा आंशिक चंद्रग्रहण होगा.

 

Advertisement
Advertisement