Chandra Grahan 2022: भारत में चंद्र ग्रहण आज 8 नवंबर 2022, मंगलवार को शाम 5 बजकर 20 मिनट से शुरू होगा और शाम 6 बजकर 20 मिनट पर समाप्त होगा. चंद्र ग्रहण का सूतक काल ग्रहण से 9 घंटे पहले शुरू होता है जो भारतीय समयानुसार सुबह 8 बजकर 20 मिनट पर शुरू होगा. विद्वानों के मुताबिक, सूतक काल में कुछ कामों को नहीं करना चाहिए क्योंकि उन्हें करना वर्जित माना जाता है. अगर कोई उन कामों को करता है तो उसका अशुभ फल उसे मिल सकता है. तो आइए जान लीजिए वह कौन से काम हैं जिन्हें सूतक काल में करने से बचना चाहिए.
सूतक और उसका महत्व
मान्यताओं के अनुसार, सूतक काल को अशुभ काल या दूषित काल माना जाता है. इस दौरान कोई भी मांगलिक कार्य को करना वर्जित माना जाता है. ग्रहण के खत्म होने के कुछ समय बाद सूतक काल समाप्त होता है उसके बाद मांगलिक कार्यों को करने की सलाह दी जाती है. जिन जगहों पर ग्रहण दिखाई देता है सूतक भी उन्हीं जगहों पर मान्य होता है. उदाहरण के लिए अगर ग्रहण भारत में नहीं दिख रहा है तो भारत में उसका सूतक भी मान्य नहीं होता.
खाना ना बनाएं
मान्यताओं के मुताबिक, सूतक काल में खाना बनाने से बचना चाहिए. इसका कारण है कि सूतक को अशुभ काल भी कहा जाता है और अगर कोई इस समय खाना बनाता है तो उसे दूषित माना जाता है इसलिए सूतक काल में खाना बनाने से बचें.
मूर्ति को ना छूएं
ग्रहण के दौरान मंदिर के कपाट को बंद कर देना चाहिए और मूर्तियों को स्पर्श नहीं करना चाहिए. इसलिए सूतक शुरू होने से पहले ही मंदिरों के कपाट बंद कर दिए जाते हैं.
सोना भी है वर्जित
मान्यताओं के मुताबिक, सूतक काल में सोना भी वर्जित माना गया है. कहा जाता है कि सूतक के समय सोने से सेहत पर गलत असर होता है. वृद्ध, बीमार और गर्भवती महिलाओं पर यह नियम लागू नहीं होता.
नुकीली चीजों के उपयोग से बचें
जानकारी के मुताबिक, सूतक के दौरान नुकीली चीजें जैसे चाकू-छुरी आदि का इस्तेमाल करना वर्जित माना गया है इसलिए कोई भी ऐसा काम ना करें जिसमें इन चीजों का इस्तेमाल करना पड़े.
नाखून काटें
कहा जाता है कि सूतक के दौरान नाखून काटने से भी बचना चाहिए. साथ ही बाल काटने और तेल लगाने को भी वर्जित माना गया है.
भारत में कब दिखाई देगा चंद्र ग्रहण
पंडित दीपक मालवीय के अनुसार, भारत में पूर्ण चंद्र ग्रहण 8 नवंबर 2022 को शाम 5 बजकर 20 मिनट से दिखाई देना शुरू होगा और शाम 6 बजकर 20 मिनट पर समाप्त हो जाएगा. चंद्र ग्रहण का सूतक काल 8 नवंबर को भारतीय समयानुसार सुबह 8 बजकर 20 मिनट पर शुरू हो जाएगा.