Chandra Grahan 2024 Date and Timings: हिंदू धर्म में होली के त्योहार का विशेष महत्व होता है. वैदिक पंचांग के अनुसार, फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि पर होलिका दहन की जाती है और फिर अगले दिन रंगों वाली होली खेली जाती है. इस वर्ष होली पर बहुत ही विशेष योग बन हुआ है, जिसके कारण होली का महत्व काफी है.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, 100 साल बाद 25 मार्च, सोमवार को चंद्र ग्रहण का योग बन रहा है. वहीं, इस बार 24 मार्च को होलिका दहन होगा फिर ही 25 मार्च को रंगों वाली होली खेली जाएगी. 25 मार्च को पड़ने वाला चंद्र ग्रहण इस साल का पहला चंद्र ग्रहण होगा. इस चंद्रग्रहण को भारत में नहीं देखा जा सकेगा. तो आइए जानते हैं कि होली पर लगने वाले चंद्रग्रहण का सूतक काल मान्य होगा या नहीं.
होली पर लगने जा रहे चंद्रग्रहण की अवधि (Chandra Grahan 2024 Timings)
साल का आखिरी चंद्र ग्रहण 25 मार्च, सोमवार को सुबह 10 बजकर 30 मिनट से शुरू होगा और समापन दोपहर 3 बजकर 02 मिनट पर होगा. हालांकि, यह चंद्र ग्रहण भारत में दृश्यमान नहीं होगा. चंद्र ग्रहण की कुल अवधि 4 घंटे 36 मिनट की होगी. ये ग्रहण अपनी पूर्णता पर दोपहर 12 बजकर 42 मिनट पर होगा. ये ग्रहण कन्या राशि और उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र में लगने जा रहा है. ये ग्रहण भारतवर्ष में दृश्य नहीं होगा इसलिए इसका सूतक काल मान्य नहीं होगा. और ना ही किसी तरह के नियम लागू होते हैं.
चंद्रग्रहण इन जगहों पर दिखेगा (Where to watch Chandra Grahan)
यह चंद्रग्रहण अमेरिका, स्पेन, इटली, जापान, रूस, पूर्तगाल और आयरलैंड जैसे देशों में दिखेगा. यह भारत में दृश्यमान नहीं होगा.
ग्रहण के दौरान क्या न करें (Chandra Grahan Donts)
1. ग्रहण के दौरान कोई भी शुभ कार्य न करें.
2. किसी मांगलिक कार्य का संकल्प न लें.
3. ग्रहण के दौरान कोई भी धार्मिक अनुष्ठान न करें.
ग्रहण के दौरान क्या करें (Chandra Grahan Dos)
1. ग्रहण के दौरान भगवान का ध्यान करें.
2. खाने के सामान में तुलसी दल रख दें.
3. ग्रहण के दिन शुद्ध जल से स्नान करना चाहिए और साथ ही इस दिन गरीबों को भी दान करना चाहिए.
होली पर चंद्रग्रहण का प्रभाव है या नहीं
ज्योतिषाचार्य प्रतीक भट्ट के मुताबिक, ज्योतिष शास्त्र में ग्रहण का असर जरूर पड़ता है. चाहे, ग्रहण दुनिया के किसी भी कोने में क्यों न लग रहा हो उसका देश दुनिया पर गहरा प्रभाव ही पड़ता है. चंद्रग्रहण जहां पड़ रहा है वहां अगले 45 दिनों तक दिक्कतें रहेंगी. क्योंकि भारत में यह चंद्रग्रहण दृश्यमान नहीं हैं तो इसका मतलब है कि चंद्रग्रहण का भारत पर कोई असर नहीं पड़ेगा, लोग यहां होली खेल सकते हैं.
चंद्र ग्रहण 2024 का किन राशियों पर पड़ेगा प्रभाव (chandra grahan 2024 effect on Zodiac signs)
25 मार्च को लगने जा रहा है चंद्रग्रहण का सभी राशियों पर प्रभाव पड़ेगा. इस ग्रहण का प्रभाव अगले एक महीने तक अलग अलग राशियों पर पड़ेगा. मेष, कर्क, वृश्चिक और धनु राशि के लिए ये ग्रहण अनुकूल रहने वाला है. इन राशियों को धन लाभ की प्राप्ति होने वाली है. वहीं, वृषभ, सिंह, मकर और मीन राशि के लिए ये ग्रहण मध्यम रहेगा. साथ ही, मिथुन, कन्या, तुला और कुंभ राशि के लिए ये ग्रहण नकारात्मक रहेगा. यानी कि अप्रैल और मई के महीने में इस ग्रहण का प्रभाव थोड़ा ज्यादा रहेगा.
चंद्रग्रहण पर करें राशिनुसार उपाय (Chandra Grahan Upay)
1. मेष लग्न वाले हनुमानष्टक का पाठ करें.
2. वृषभ लग्न वालों को सिद्ध कुंजिका स्त्रोत का पाठ करना है.
3. मिथुन लग्न वालों को गणेश रक्षा स्त्रोत का पाठ करना है.
4. कर्क वालों को शिवतांडो स्त्रोत का पाठ करना है.
5. सिंह वाले आदित्यहृदय स्त्रोत का पाठ करें.
6. कन्या वाले दुर्गा सप्तशती या दुर्गा चालीसा का पाठ करें.
7. तुला वाले 108 बार गायत्री मंत्र का जाप करें.
8. वृश्चिक वाले दान पुण्य का कार्य करें.
9. धनु वाले श्रीसूक्तम का 11 बार पाठ करें.
10. मकर वाले हनुमान चालीसा या हनुमान बाण का पाठ करें.
11. कुंभ वाले विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें.
12. मीन वाले सुंदरकांड का पाठ करें.
ग्रहण के दुष्प्रभाव से बचने के लिए क्या करें?
ग्रहण काल में मंत्र जाप, स्तुति और ध्यान करना विशेष लाभकारी होता है. आप 'ओम नम: शिवाय' या चंद्रमा के मंत्र का भी जाप कर सकते हैं. यदि आप कोई मंत्र सिद्ध करना चाहते हैं या दीक्षा लेना चाहते हैं तो वह भी ग्रहण काल में विशेष शुभ होता है. ग्रहण के समाप्त होने पर किसी निर्धन व्यक्ति को सफेद वस्तुओं का दान करें. इस दिन चावल, चीनी, दूध या चांदी का दान करना सर्वोत्तम माना जाता है.