scorecardresearch
 

Chandra Grahan 2024 In India: इस एक राशि पर चंद्र ग्रहण का पूरे महीने रहेगा असर, रहें सावधान

Chandra Grahan 2024 Impact on Zodiac Signs: साल का आखिरी चंद्र ग्रहण 18 सितंबर दिन बुधवार को सुबह 06.12 बजे से लेकर सुबह 10.17 बजे तक रहने वाला है. चंद्र ग्रहण की अवधि 05 घंटे 04 मिनट की होगी. इस दौरान सुबह 08.14 बजे चंद्र ग्रहण अपने पीक पर होगा.

Advertisement
X
चंद्रमा अपना राशिचक्र 27 दिन 6 घंटे में पूरा करता है. इसलिए चंद्र ग्रहण जिस राशि में लगता है, उस पर ग्रहण का प्रभाव करीब एक महीने तक बना रहता है.
चंद्रमा अपना राशिचक्र 27 दिन 6 घंटे में पूरा करता है. इसलिए चंद्र ग्रहण जिस राशि में लगता है, उस पर ग्रहण का प्रभाव करीब एक महीने तक बना रहता है.

Chandra Grahan 2024: 18 सितंबर यानी आज साल का आखिरी चंद्र ग्रहण लगा है. आज ही पितृपक्ष का पहला श्राद्ध भी किया जा रहा है. धार्मिक नजरिए से चंद्र ग्रहण की घटना को बहुत ही महत्वपूर्ण माना गया है. चंद्र ग्रहण के अशुभ साए में शुभ व मांगिलक कार्य करने से बचना चाहिए. यह चंद्र ग्रहण मीन राशि और पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में लगने वाला है. ज्योतिषविदों की मानें तो इस चंद्र ग्रहण का असर एक राशि पर पूरे महीने रहेगा. आइए जानते हैं कि चंद्र ग्रहण का किस राशि पर इसका प्रभाव एक महीने तक रहने वाला है.

Advertisement

भारतीय समयानुसार, साल का आखिरी चंद्र ग्रहण 18 सितंबर दिन बुधवार को सुबह 06.12 बजे से लेकर सुबह 10.17 बजे तक रहने वाला है. चंद्र ग्रहण की अवधि 05 घंटे 04 मिनट की होगी. इस दौरान सुबह 08.14 बजे चंद्र ग्रहण अपने पीक पर होगा.

चूंकि यह चंद्र ग्रहण मीन राशि में लग रहा है, इसलिए इस राशि पर ही इसका असर सबसे ज्यादा रहने वाला है. दरअसल, चंद्रमा अपना राशिचक्र 27 दिन 6 घंटे में पूरा करता है. इसलिए चंद्र ग्रहण जिस राशि में लगता है, उस पर ग्रहण का प्रभाव करीब एक महीने तक बना रहता है.

सामान्य जीवन
घर में दुख-दरिद्रता की दस्तक हो सकती है. दांपत्य जीवन में कड़वाहट पैदा हो सकती है. पति-पत्नी के बीच अनबन हो सकती है. गृह क्लेश की प्रबल संभावनाएं हैं. दोस्तों, रिश्तेदारों और सहकर्मियों से अनबन हो सकती है.

Advertisement

धन
चंद्र ग्रहण लगने के बाद मीन राशि के जातकों को आर्थिक मोर्चे पर हानि हो सकती है. आय के स्रोत प्रभावित हो सकते हैं. खर्चों में बढ़ोतरी हो सकती है. व्यापारी वर्ग के लोगों के घाटा झेलना पड़ सकता है. मुनाफे में कमी आ सकती है. कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए बहुत अधिक प्रयत्न करने होंगे. शिक्षा या कॉम्पिटीशन एग्जाम की तैयारी में जुटे लोगों की एकाग्रता भंग हो सकती है.

करियर
मीन राशि वालों के नौकरी-व्यापार पर भी चंद्र ग्रहण का प्रतिकूल प्रभाव देखने को मिल सकता है. रोजगार से जुड़ीं समस्याएं उत्पन्न होंगी. नई नौकरी तलाशने में जल्दबाजी न दिखाएं. प्रमोशन-इन्क्रीमेंट के मामलों में विलंब हो सकता है.

सेहत
मीन राशि के लोगों का स्वास्थ्य गड़बड़ हो सकता है. रोग-बीमारियां मुश्किल बढ़ाएंगी. कोई पुराना रोग उभर सकता है. रोग-बीमारियों पर खर्चे भी बढ़ सकते हैं. घर में माता-पिता या बुजुर्गों की सेहत का विशेष ख्याल रखना होगा.

चंद्र ग्रहण के प्रभाव से कैसे बचें?
1. चंद्र ग्रहण के दौरान भगवान विष्णु और महामृत्यंजय मंत्र का जाप करें.
2. ग्रहण के बाद स्नान करें और घर में गंगाजल का छिड़काव करें. 
3. ग्रहण के बाद पूजा-पाठ करें और आर्थिक स्थिति के मुताबिक दान करें. 
4. ग्रहण के बाद अपने गुरु या शिव जी की पूजा करें. 
5. किसी निर्धन व्यक्ति को सफेद वस्तु का दान करें. 

Live TV

Advertisement
Advertisement