Chandra Grahan 2025 In India: रंगों का त्योहार 14 मार्च को मनाया जाएगा. इसी दिन साल का पहला चंद्र ग्रहण भी लगने वाला है. होली के दिन लग रहा यह चंद्र ग्रहण एक ब्लड मून (लाल चांद) के रूप में दिखाई देगा. इस दिन करीब 100 साल बाद एक बड़ा ही दुर्लभ संयोग भी बनने वाला है. ज्योतिष गणना के अनुसार, होली पर चंद्र ग्रहण के अलावा सूर्य का मीन राशि में गोचर भी होने वाला है. आइए जानते हैं कि होली पर लगने वाले इस चंद्र ग्रहण के मायने क्या है और भारत पर इसका कितना प्रभाव पड़ेगा.
चंद्र ग्रहण कब से कब तक? (Chandra Grahan 2025 Date And Time)
साल 2025 का पहला चंद्र ग्रहण 14 मार्च दिन शुक्रवार को लगने वाला है. भारतीय समयानुसार, चंद्र ग्रहण 14 मार्च को सुबह 9 बजकर 27 मिनट से दोपहर 3 बजकर 30 मिनट तक रहेगा. इस चंद्र ग्रहण की अवधि 6 घंटे 3 मिनट की होगी.
भारत में दिखेगा चंद्र ग्रहण? (Chandra Grahan 2025 when and where watch)
होली पर लग रहा यह चंद्र ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा. यह चंद्र ग्रहण यूरोप, आंशिक ऑस्ट्रेलिया, उत्तरी-दक्षिण अमेरिका, प्रशांत व अटलांटिक महासागर, उत्तरी व दक्षिणी ध्रुव सहित एशिया-अफ्रीका के कुछ हिस्सों में दिखेगा.
चंद्र ग्रहण का सूतक काल लगेगा? (Chandra Grahan 2025 Sutak kaal timing)
सामान्यतः चंद्र ग्रहण के 9 घंटे पहले सूतक काल लग जाता है. और इसमें बहुत सारी सावधानियों का पालन करना पड़ता है. लेकिन यह एक उपच्छाया चन्द्रग्रहण है, जिसमें कोई भी सूतक मान्य नहीं है. इसमें किसी तरह के नियम लागू नहीं होते हैं. इसमें न तो मंदिर के कपाट बंद होंगे और न ही पूजा-पाठ या दैनिक जीवन के कार्यों में किसी तरह की रोक-टोक रहेगी.
चंद्र ग्रहण का होली पर कितना असर? (Chandra Grahan 2025 Impact On India)
चूंकि यह यह चंद्र ग्रहण भारतवर्ष में दिखाई नहीं देगा. इसलिए इस ग्रहण में होली का पर्व बिना किसी अवरोध के मनाया जा सकता है. आप चाहें तो इस ग्रहण के दौरान मंत्र जाप कर सकते हैं. ध्यान और दान करके अपनी समस्याओं को दूर कर सकते हैं.
चंद्र ग्रहण क्या होता है?
चंद्र ग्रहण एक खगोलीय घटना है. जब पृथ्वी, सूर्य और चंद्रमा एक सीध में आ जाते हैं. इस स्थिति में सूर्य की रोशनी चंद्रमा तक नहीं पहुंच पाती है, क्योंकि पृथ्वी अपनी छाया से चंद्रमा को ढक देती है. जब चंद्रमा पूरी तरह से पृथ्वी की छाया में आ जाता है, तो इसे पूर्ण चंद्र ग्रहण कहते हैं. जब चंद्रमा आंशिक रूप से ढकता है, तो उसे आंशिक चंद्रग्रहण कहते हैं.
चंद्र ग्रहण का इन 3 राशियों पर बुरा असर (Chandra Grahan 2025 Rashifal)
सिंह- घर-परिवार में कलह विवाद बढ़ सकता है. प्रॉपर्टी संबंधित किसी विवाद में पड़ने से नुकसान होगा. मन में नकारात्मक विचार आएंगे. धनधान्य की कमी से बहुत से कार्यों में रुकावट आ सकती है. खर्चों में अधिकता रहने से बजट बिगड़ा हुआ रहेगा.
तुला- चंद्र ग्रहण तुला राशि वालों के लिए भी अशुभ माना जा रहा है. आपके खर्चे बढ़ेंगे. निवेश की योजनाओं में नुकसान झेलना पड़ सकता है. वाणी और सेहत के मामले बिगड़ सकते हैं. रोग-बीमारियां घेर सकती है. व्यवहार में चिड़चिड़ापन आने से कार्यक्षेत्र में नुकसान होगा.
मकर- आपके करियर में चुनौतियां आएंगी. आर्थिक तंगी का भी सामना करना पड़ सकता है. संतान पक्ष को लेकर चिंतित रह सकते हैं. कार्यस्थल पर विरोधियों की सक्रियता बढ़ने से नुकसान उठाएंगे. जीवन में उतार-चढ़ाव आएंगे. माता-पिता की सेहत को लेकर चिंता हो सकती है.
इन 4 राशियों को हो सकता है लाभ
साल का पहला चंद्र ग्रहण वृषभ, कर्क, मिथुन और वृश्चिक वालों के लिए शुभ माना जा रहा है. यह चंद्र ग्रहण इन राशियों के अच्छे दिन आने का इशारा दे रहा है. जल्दी ही इन्हें बड़ी परेशानियों से छुटकारा मिल सकता है. साथ ही, इन राशियों को धन प्राप्ति का योग भी बनने जा रहा है, जिससे इनकी आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी होने वाली है.