scorecardresearch
 

Chandra Grahan On Holi 2024: होली पर आज चंद्र ग्रहण का साया, ग्रहण काल के बाद जरूर करें ये एक काम

Chandra Grahan On Holi 2024: साल का पहला चंद्र ग्रहण सुबह 10 बजकर 24 मिनट से शुरू हुआ था है और दोपहर 3 बजकर 01 मिनट पर समाप्त हुआ. ज्योतिषविदों का कहना है कि चंद्र ग्रहण के बाद कुछ विशेष उपाय करने से ग्रहण के कारण पैदा हुआ प्रभाव काफी हद तक कम हो जाता है.

Advertisement
X
चंद्र ग्रहण सुबह 10 बजकर 24 मिनट से लेकर दोपहर 03 बजकर 01 मिनट तक रहेगा. यानी चंद्र ग्रहण की कुल अवधि 4 घंटे 36 मिनट की होगी.
चंद्र ग्रहण सुबह 10 बजकर 24 मिनट से लेकर दोपहर 03 बजकर 01 मिनट तक रहेगा. यानी चंद्र ग्रहण की कुल अवधि 4 घंटे 36 मिनट की होगी.

Chandra Grahan On Holi 2024: साल का पहला चंद्र ग्रहण समाप्त हो गया है. यह चंद्र ग्रहण सुबह 10 बजकर 24 मिनट से शुरू हुआ था है और दोपहर 3 बजकर 01 मिनट पर समाप्त हुआ. ज्योतिषविदों का कहना है कि चंद्र ग्रहण के बाद कुछ विशेष उपाय करने से ग्रहण के कारण पैदा हुआ प्रभाव काफी हद तक कम हो जाता है. आइए आपको होली पर किए जाने वाले दिव्य उपाय के अलावा ग्रहण के बाद किए जाने वाले उपाय बताते हैं.

Advertisement

चंद्रग्रहण के बाद जरूर करें ये उपाय
चंद्र ग्रहण के बाद घर में पूजा स्थान की साफ सफाई करें. पूजा स्थान पर गंगाजल का छिड़काव करें. स्नान करके साफ वस्त्र धारण करें. इसके बाद अपने गुरु या शिव जी की उपासना करें. फिर किसी निर्धन व्यक्ति को सफेद वस्तु का दान करें. पूजा उपासना में इतनी शक्ति है कि इसके शुभ प्रभाव ग्रहण के दुष्प्रभावों को दूर कर देंगे.

खुशहाली और शांति
खुशहाली और शांति के लिए एक लोटे में जल लें और उसमें सफेद फूल डालें. इस जल से चंद्रमा को अर्घ्य दें. मन की शांति की प्रार्थना करें.

सेहत का वरदान
होली पर सफेद वस्त्र धारण करें. हल्‍की सी चंदन या गुलाब की सुगंध लगाएं. 'ऊं सोम सोमाय नम:' मंत्र का 108 बार जाप करें. आपकी सेहत उत्तम रहेगी.

Advertisement

प्रेम में सफलता
प्रेम में सफलता के लिए होली की रात राधा कृष्ण को गुलाब के फूलों की माला चढ़ाएं एक बार मधुराष्‍टक का पाठ करें आज के दिन काले रंग के वस्त्र धारण न करें.

सुखी दांपत्य जीवन
होली की शाम केवल चावल चीनी और दूध से खीर बनाएं. यह खीर भगवान शिव को अर्पित करें. पति-पत्नी एक साथ उस खीर को ग्रहण करें. आपके रिश्ते में प्यार की मिठास घुल जाएगी.

संतान प्राप्ति
होली की रात श्रीकृष्ण के बाल स‍वरूप के सामने घी के दो दीपक जलाएं. उन्हें माखन मिश्री का भोग लगाएं. 108 बार कृष्ण-कृष्ण का उच्चारण करें.

धनधान्य का लाभ
होली के दिन हनुमान जी की विशेष पूजा करें. होली की रात लाल वस्त्र धारण करें. हनुमान जी के सामने घी का दीपक जलाएं. हनुमान चालीसा का पाठ करें. आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा.

कर्ज और मुकदमे से मुक्ति
होली की रात हनुमान जी के सामने नौ बातियों वाला दीपक जलाएं. संकट मोचन हनुमानाष्टक का 9 बार पाठ करें. कर्ज या मुकदमे से मुक्ति की प्रार्थना करें.

ग्रहण के बाद राशिनुसार करें दान
मेष- ग्रहण के बाद चावल का दान करें
वृष- ग्रहण के बाद चीनी का दान करें
मिथुन- ग्रहण के बाद शिव जी की उपासना करें
कर्क- ग्रहण के बाद दूध का दान करें
सिंह- ग्रहण के बाद चावल का दान करें
कन्या- ग्रहण के बाद नारियल जल में प्रवाहित करें
तुला- ग्रहण के बाद चीनी का दान करें
वृश्चिक- ग्रहण के बाद शिव जी की उपासना करें
धनु- ग्रहण के बाद चावल का दान करें
मकर- ग्रहण के बाद दूध का दान करें
कुंभ- ग्रहण के बाद शिव जी की उपासना करें
मीन- ग्रहण के बाद दूध का दान करें

Live TV

Advertisement
Advertisement