scorecardresearch
 

Chhath Puja 2021: आज नहाए-खाए से होगी छठ पर्व की शुरुआत, अभी जान लें पूजा की सामग्री

छठ पूजा में पूजा सामग्री का विशेष महत्व होता है और महिलाएं बहुत पहले से ही इन सामग्रियों की लिस्ट बना लेती हैं. आइए जानते हैं कि इस महापर्व में आपको किन चीजों की जरूरत होती है.

Advertisement
X
Chhath Puja 2020: कल नहाए-खाए से होगी छठ पर्व की शुरुआत (Photo: Getty Images)
Chhath Puja 2020: कल नहाए-खाए से होगी छठ पर्व की शुरुआत (Photo: Getty Images)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • महापर्व छठ आज से प्रारंभ हो रहा है
  • संतान की मंगलकामना के लिए रखा जाएगा निर्जला व्रत

छठी मैया की उपासना का महापर्व छठ आज से प्रारंभ हो रहा है. आज के दिन से संतान प्राप्ति और संतान की मंगलकामना के लिए निर्जला व्रत किया जाता है. छठ पूजा में पूजा सामग्री का विशेष महत्व होता है और महिलाएं बहुत पहले से ही इन सामग्रियों की लिस्ट बना लेती हैं. आइए जानते हैं कि इस महापर्व में आपको किन चीजों की जरूरत होती है.

Advertisement

छठ पूजा सामग्री
प्रसाद रखने के लिए बांस की दो बड़ी टोकरियां
बांस या फिर पीतल का सूप
दूध-जल के लिए एक ग्लास
एक लोटा और थाली
5 गन्ने
शकरकंदी और सुथनी
पान, सुपारी और हल्दी
मूली और अदरक का हरा पौधा
बड़ा मीठा नींबू
शरीफा, केला और नाशपाती
पानी वाला नारियल
मिठाई, गुड़, गेहूं, चावल और आटे से बना ठेकुआ
चावल, सिंदूर, दीपक, शहद और धूप
नए वस्त्र जैसे सूट या साड़ी लेना ना भूलें.

छठ पूजा कार्यक्रम
8 नवंबर 2021, सोमवार- चतुर्थी (नहाए-खाए)
9 नवंबर 2021, मंगलवार- पंचमी (खरना)
10 नवंबर 2021, बुधवार- षष्ठी (डूबते सूर्य को अर्घ्य)
11 नवंबर 2021, गुरुवार- सप्तमी (उगते सूर्य को अर्घ्य)

 

Advertisement
Advertisement