आजकल के लोग टोने टोटके या काले जादू पर विश्वास नहीं करते हैं. लेकिन ये सभी टोटके केवल अंधविश्वास ही हों, ऐसा भी नहीं है. ऐसा माना जाता है कि रास्ते में पड़ी कुछ चीजों को लांघना नहीं चाहिए और न ही उन्हें उठाना चाहिए. ऐसा करने से आपके जीवन पर नकारात्मक प्रभाव पर पड़ता है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि सड़क पर पड़ी किन चीजों को कभी भी छूना नहीं चाहिए.
1. बालों के गुच्छे
रास्ते में अक्सर बालों के गुच्छे पड़े होते हैं. वास्तु शास्त्र के अनुसार, बालों का गुच्छा दिखना अशुभ माना जाता है. माना जाता है कि बालों के गुच्छों पर राहु का प्रकोप होता है. इसलिए न तो गुच्छों को कभी लांघना चाहिए और न ही उसको छूना चाहिए. इससे जीवन में परेशानियां भी आ सकती हैं.
2. नींबू और मिर्च
अगर आप सड़क पर जा रहें हैं और आपको रास्ते में नींबू और मिर्च पड़ी हुई दिखाई देती है तो उसपर पैर रखने की भूल नहीं करनी चाहिए. बल्कि उसे छुए और लांघे बिना ही दूर से निकल जाएं. हो सकता है कि सड़क पर किसी ने टोना-टोटका कर के नींबू और मिर्ची फेंकी हो. लोग अक्सर नींबू-मिर्च घर और दुकानों के बाहर बुरी शक्ति से बचने के लिए लगाते हैं.
3. पूजन सामग्री और भोजन
अक्सर चौराहे पर पूजन सामग्री या भोजन रखा होता है. दरअसल, पितरों के लिए भोजन रखने का विधान है. चौराहा पितरों को समर्पित होता है. ऐसे में उनसे दूर ही रहना चाहिए. पूजन सामग्री को भी छूना नहीं चाहिए.
4. जली हुई लकड़ियां
कहीं राख या जली हुई लकड़ी रखी हो तो उसे भी नहीं पार करना चाहिए. इससे भी नकारात्मक ऊर्जा निकलती है जो पार करने वाले व्यक्ति की सेहत को प्रभावित या खराब कर सकती है.
5. मृत जानवर से बनाएं दूरी
ऐसा माना जाता है कि अगर रास्ते में कहीं मृत जानवर दिखाई दे तो उसको देखते ही दिशा बदल देनी चाहिए. लेकिन किसी भी स्थिति में न तो उस मृत जानवर को लांघना चाहिए और न ही उसके ऊपर से गाड़ी चलानी चाहिए. किसी जानवर के मृत शरीर को लांघने से नकारात्मक ऊर्जा आपके जीवन में प्रवेश कर सकती है. इसका आपके जीवन पर बुरा असर पड़ सकता है.