scorecardresearch
 

नए साल की शुरुआत में करें ये 7 उपाय, पूरे वर्ष मिलेगी बरकत ही बरकत

नए साल की शुरुआत होने वाली है. हर कोई चाहता है कि ये साल अच्छा बीते, घर में सुख शांति बनी रहे. इसी सुख समृद्धि को बनाने के लिए नए साल में कुछ ऐसे उपाय किए जा सकते हैं. इससे नए साल में घर की आर्थिक समस्याएं भी दूर होंगी और सुख समृद्धि भी आएगी. आइए जानते हैं उन उपायों के बारे में.

Advertisement
X
नया साल 2023
नया साल 2023

New Year 2023: कल यानी रविवार से नए साल की शुरुआत होने जा रही है. हर कोई चाहता है कि आने वाला नया साल सुख-समृद्धि से भरपूर हो. नए साल में घर में सुख शांति बनी रहे और नकारात्मक ऊर्जा समाप्त हो जाए, घर में मानसिक और आर्थिक परेशानियां न आएं आदि के लिए लोग नए साल में कई उपाय भी करते हैं. यह भी माना जाता है कि नए साल की शुरुआत देवी-देवताओं की पूजा से करनी चाहिए. ऐसा करने से व्यक्ति को शुभ फलों की प्राप्ति होती है और सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. आइए जानते हैं उन उपायों के बारे में जो साल के पहले दिन करने चाहिए ताकि हमेशा घर में बरकत बनी रहे.

Advertisement

1. सूर्य देव की पूजा करें

हिंदू धर्म में सूर्य देव को अर्घ्य देना सबसे शुभ माना जाता है इसलिए साल के पहले दिन से ही सूर्य को अर्घ्य देना शुरू कर दें. ऐसा करने से सालभर घर में खुशियां आएंगी और मान सम्मान में भी वृद्धि होगी. आर्थिक रूप से सभी परेशानियां दूर हो जाएंगी. सूर्य देव की कृपा के साथ और माता लक्ष्मी की कृपा भी प्राप्त होगी. 

2. घर की सुख समृद्धि में होगी हरकत

तांबे के लौटे में पानी भरें और उसमें थोड़ा सा केसर भी डाल दें. इसके बाद ये पानी शिवलिंग पर चढ़ाएं. जल चढ़ाते समय ऊं महादेवाय नम: मंत्र का जाप करें. इससे घर में सुख समृद्धि बनी रहेगी और सारी नकारात्मक ऊर्जा भी समाप्त हो जाएंगी. 

3. तुलसी की स्थापना करें

धार्मिक तौर पर तुलसी को बेहद पवित्र माना जाता है. नए साल की शुरुआत में तुलसी पौधा घर जरूर लाएं और रोजाना इसकी पूजा करें. ऐसा करने से घर परिवार में सब मंगलमय होगा और सुख समृद्धि के साथ साथ धन में भी बरकत होती है. साथ ही शाम के समय तुलसी के पौधे के पास दीपक भी जलाना चाहिए. इससे घर की शुद्धि होती है.

Advertisement

4. घर की साफ सफाई

वास्तु शास्त्र के अनुसार, साफ सफाई करने से घर में शुभता का संचार होता है. तो नए साल में साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें. खासतौर पर घर के मुख्य द्वार को साफ रखें जहां से घर में माता लक्ष्मी का प्रवेश होता है. घर के मुख्य द्वार पर स्वास्तिक चिन्ह बनाएं.

5. टूटी हुई मूर्तियां हटा दें

नए साल से पहले घर के पूजा घर की सफाई भी जरूर करें और टूटी-फूटी मूर्तियों को हटा दें. साल के पहले दिन भगवान गणेश के मंदिर में जाएं. गणेश जी को लड्डुओं का भोग लगाने के बाद प्रसाद को गरीबों में बांट दें.

6. गायत्री मंत्र का करें जाप

अच्छी नौकरी पाने और प्रमोशन के लिए नए साल की शुरुआत में रोजाना 31 बार गायत्री मंत्र का जाप करें. इससे आपको मानसिक शांति तो मिलेगी ही साथ ही करियर में भी अच्छी ग्रोथ देखने को मिलेगी.

7. हनुमान जी को चोला चढ़ाएं 

नए साल के पहले दिन पवन सुत हनुमान जी की पूजा का विशेष महत्व है.इस दिन बजरंगबली की पूजा करने के बाद चोला चढ़ाएं.ज्योतिष के अनुसार साल में कम से कम दो बार चोला जरूर चढ़ाना चाहिए.ऐसा करने से हनुमान जी प्रसन्न होते हैं.

Advertisement
Advertisement