सपने में दिखने वाली हर चीज को नजरअंदाज करना ठीक नहीं हैं. सपने में दिखी हर चीज का एक खास मकसद या संकेत हो सकता है. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, सपने में मांस या नॉनवेज दिखाई देना आम बात नहीं है. इसके अच्छे और बुरे दोनों परिणाम हो सकते हैं. आइए जानते हैं सपने में चिकन या मांस दिखने का क्या मतलब होता है और यह कब इंसान का बैडलक साबित हो सकता है.
सपने में दिखने वाला मांस भाग्य, गुडलक, बैडलक, बुरे दौर और कभी समाप्त ना होने वाले बिजनेस की ओर इशारा करता है. स्वप्न शास्त्र के मुताबिक, सपने में पका हुआ मांस दिखने का मतलब नौकरी में आपको जल्दी ही प्रमोशन मिलने वाला है. हालांकि, कच्चा मांस दिखना बहुत ही अपशकुन माना जाता है. सपने में कच्चा मांस दिखने का मतलब है कि आपके जीवन में कुछ बहुत ही बुरा घटने वाला है.
इसी तरह सपने में बासी मांस खाने का मतलब कुछ बुरी यादें इंसान को परेशान करने वाली हैं. यानी अतीत में हुए किसी बुरे कर्म की सजा आपको मिल सकती है. इसके अलावा, यदि आप मांस को कटता हुआ देख रहे हैं तो इसका मतलब है कि आप प्रॉपर्टी जैसी कोई कीमती चीज किसी दूसरे व्यक्ति के साथ साझा करने वाले हैं.
हालांकि चिकन खाने का सपना काफी दुर्लभ है. दरअसल, पक्षी गुडलक और शांति का प्रतीक होते हैं. सपने में चिकन खाने का मतलब गुडलक से जुड़ा हो सकता है. सपने में चिकन दिखना करियर या आर्थिक मोर्चे पर छलांग से जुड़ा हो सकता है. वहीं, सपने में परिवार के साथ चिकन खाना धन प्राप्ति का संकेत हो सकता है.