scorecardresearch
 

Dussehra 2022: इस मंदिर में होती है रावण की पूजा, यहां के लोग दशहरे पर मनाते हैं शोक

जोधपुर के लोग अपने आप को रावण के वंशज मानते हैं. राजस्थान के जोधपुर में एक ऐसा समाज है, जो दशहरे के दिन को शोक के रूप में मनाते है. इस दिन जोधपुर में रावण के मंदिर में पूरे विधि-विधान से पूजा-अर्चना की जाती है. रावण को जोधपुर का दामाद भी माना जाता है. इनका मानना है कि रावण की पूजा करने से इच्छा की प्राप्ति होती है.

Advertisement
X
दशानन की पूजा
दशानन की पूजा

Dussehra 2022: आज दशहरा है. लोग दशहरे के दिन रावण के दहन को खुशियों की तरह मनाते हैं. वहीं आज के दिन राजस्थान के जोधपुर में दशहरा असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक रावण के पुतले का दहन दशहरे को होता है. लेकिन राजस्थान के जोधपुर में एक ऐसा समाज है, जो दशहरे के दिन को शोक के रूप में मनाते है. दरअसल, जोधपुर का श्रीमाली दवे गोधा परिवार अपने आप को रावण का वंशज मानते हैं. वो दशहरे के दिन को शोक के रूप में मनाते हैं. इस दिन जोधपुर में रावण के मंदिर में पूरे विधि-विधान से पूजा-अर्चना की जाती है.

Advertisement

रावण की पूजा

श्रीमाली गोधा ब्राह्मणों का कहना है की रावण एक महान संगीतज्ञ विद्वान होने के साथ ही ज्योतिष शास्त्र का प्रकांड पंडित भी था. ऐसी मान्यता है कि रावण की पत्नी मंदोदरी जोधपुर के मंडोर की रहने वाली थी. इसलिए रावण को जोधपुर का दामाद भी माना जाता है. जोधपुर के मेहरानगढ़ किला रोड पर स्थित मंदिर में रावण और मंदोदरी की मूर्ति आमने सामने स्थापित है. इस मंदिर का निर्माण भी गोधा गौत्र के श्रीमाली ब्राह्मणों ने ही करवाया है. इनका मानना है कि रावण की पूजा करने से इच्छा की प्राप्ति होती है. वही हमें बुरी नजर से बचाते भी हैं. 

मंदोदरी की आराधना

पंडित कमलेश कुमार बताते हैं कि," रावण दहन के बाद स्नान करना अनिवार्य होता है". पहले जलाशय होते थे तो हम सभी वहां स्नान करते थे, लेकिन अब हम घरों के बाहर ही स्नान कर लेते हैं. साथ ही इस दौरान जनेऊ बदलना भी अनिवार्य होता है. इसके अलावा मंदिर में रावण और शिव की पूजा भी की जाती है. इस दौरान देवी मंदोदरी की भी आराधना की जाती है. 

Advertisement

दशानन एक महान संगीतज्ञ और विद्वान था

रावण मंदिर के पुजारी अजय श्रीमाली ने बताया कि, "हम रावण के वंशज हैं जब उनका विवाह हुआ था, तब उनके साथ बाराती बन कर आए थे. कुछ लोग यहीं बस गए थे, जिनकी संतान हम हैं. उनके अनुसार रावण एक महान संगीतज्ञ, विद्वान और ज्योतिषि पुरुष था. रावण मायावी भी था. इसलिए छात्र दूर दूर से उसके दर्शन के लिए आते हैं. रावण की मूर्ति के दर्शन मात्र से इंसान में आत्मविश्वास बढ़ जाता है. जोधपुर के टूरिस्ट गाइड डॉ. मदनलाल जांगिड़ ने बताया कि," रावण हमेशा अपने पत्नी मंदोदरी का बेहद ख्याल रखता था. जोधपुर घूमने आने वाले टूरिस्ट मंडोर भी जाते हैं. रावण का मंदिर भी देखने आते हैं.
 

Advertisement
Advertisement