Vastu Tips: दशहरा के दिन घर की दिशाओं को ऐसे करें स्थिर, मिलेंगी खुशियां
दशहरे पर माता दुर्गा ने भी महिषासुर राक्षस का वध किया था. इस दिन दस दिगपाल की पूजा की जाती है. आइए जानते हैं वास्तु के अनुसार दशहरा के दिन घर की दिशाओं को स्थिर कैसे करें और घर में खुशहाली कैसे लाएं...
X
Vastu Tips in hindi, Vastu Tips for Dussehra
- नई दिल्ली,
- 25 अक्टूबर 2020,
- (अपडेटेड 25 अक्टूबर 2020, 10:00 AM IST)
दशहरा का पर्व यानी बुराई पर अच्छाई की जीत, इस दिन भगवान राम ने रावण पर विजय पाई थी. माना जाता है, दशहरे पर माता दुर्गा ने भी महिषासुर राक्षस का वध किया था. इस दिन दस दिगपाल की पूजा की जाती है. आइए वास्तु के अनुसार जानते हैं कि दशहरा के दिन घर की दिशाओं को स्थिर कैसे करें और घर में खुशहाली कैसे लाएं...
देखें: आजतक LIVE TV
- दशहरा के दिन घर के ब्रह्मस्थान में हवन करें. हवन करते समय आपका मुख पूर्व दिशा की तरफ होना चाहिए.
- घर में नजर दोष के लिए हवन के समय पीली सरसों से आहुति दें.
- हवन के बाद घर की 10 दिशाओं में 10 दिगपाल के लिए दीपक जरूर जलाएं.
- दशहरा के दिन संध्याकाल के समय घर की दक्षिण दिशा में चौमुखा दीपक जलाएं.
- इस दिन घर के स्नानघर में एक कांच के पात्र में नमक भर कर रखें.