scorecardresearch
 

Eid ul- Fitr 2025: क्या कल मनाई जाएगी भारत में ईद-उल-फितर, जानें इस त्योहार का महत्व

Eid ul-Fitr 2025: ईद-उल-फितर मुसलमानों का सबसे बड़ा त्योहार है, जो रमजान के महीने के पूरा होने पर मनाया जाता है. अगर 30 मार्च यानी आज ईद का चांद दिखाई देगा तो सोमवार यानी कल देश भर में ईद का त्योहार मनाया जाएगा.

Advertisement
X
ईद उल फितर 2025
ईद उल फितर 2025

Eid ul-Fitr 2025 Date In India: ईद मुस्लिम समुदाय का सबसे बड़ा त्योहार है. यह त्योहार रमजान के पाक महीने के आखिरी दिन मनाया जाता है. ईद उल-फितर, जिसे मीठी ईद के नाम से भी जाना जाता है, इस्लामिक कैलेंडर के दसवें महीने शव्वाल के पहले दिन मनाया जाता है.

Advertisement

रमजान के समापन पर दुनिया भर के मुसलिम समुदाय ईद-उल-फितर का पर्व उत्साहपूर्वक मनाते हैं. यह त्योहार रमजान महीने की समाप्ति का प्रतीक होता है, जिसमें समाज सेवा और दान-पुण्य का विशेष महत्व होता है. इस अवसर पर जरूरतमंदों को भोजन कराया जाता है और उन्हें सहायता प्रदान की जाती है. 

ईद-उल-फितर के साथ ही रोजे और इबादत का पवित्र महीना समाप्त हो जाता है. इस खास दिन पर लोग नए कपड़े पहनते हैं, एक-दूसरे को गले लगाकर शुभकामनाएं देते हैं और भाईचारे का संदेश फैलाते हैं. यह पर्व प्रेम, शांति और समृद्धि की कामना के साथ पूरी दुनिया में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. 

ईद-उल-फितर 2025 डेट

इस्लामी कैलेंडर के अनुसार, अगर 30 मार्च यानी आज ईद का चांद दिखाई देगा तो सोमवार यानी कल देश भर में ईद का त्योहार मनाया जाएगा. 

Advertisement

ईद-उल-फितर का महत्व 

इस्लामिक मान्यताओं के अनुसार, रमजान के अंत में पहली बार कुरान का अवतरण हुआ था. पैगंबर मोहम्मद के मक्का से मदीना प्रवास के बाद वहां ईद-उल-फितर का उत्सव प्रारंभ हुआ. ऐसा माना जाता है कि पैगंबर हजरत मुहम्मद ने बद्र की लड़ाई में विजय प्राप्त की थी, और इस जीत की खुशी में लोगों को मिठाई बांटी गई थी. इसी परंपरा के चलते इस दिन को ‘मीठी ईद’ या ईद-उल-फितर के रूप में मनाया जाता है. 

इस खास दिन पर मीठे व्यंजन, जैसे सेंवई और मिठाइयां, घर में तैयार की जाती हैं. मेहमानों का स्वागत मीठी सेंवई से किया जाता है, और दोस्तों व परिवार के सदस्यों को ईदी दी जाती है. लोग आपस में गले मिलकर ईद की शुभकामनाएं देते हैं. 

ईद-उल-फितर को दान-पुण्य का पर्व माना जाता है. इस्लाम धर्म के अनुयायियों का मानना है कि रमजान के पवित्र महीने में सच्चे दिल से रोजे रखने वालों पर अल्लाह की विशेष कृपा होती है। वे रोजे रखने की शक्ति और अवसर प्रदान करने के लिए अल्लाह का शुक्रिया अदा करते हैं. ईद के दिन सुबह विशेष नमाज अदा करने के बाद लोग अपने प्रियजनों को बधाई देते हैं और इस शुभ अवसर को उल्लास के साथ मनाते हैं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement