scorecardresearch
 

शुक्रवार को ये काम करने से मां लक्ष्मी जाती हैं रूठ, घर में हो जाएगी पैसों की तंगी

शुक्रवार (Friday) का दिन माता लक्ष्मी का होता है. इस दिन उनकी पूजा करने से खास फल प्राप्त होता है. मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहे और घर में सुख, शांति के साथ धन संपत्ति का वास हो इसके लिए शुक्रवार के दिन कौन से काम करने से बचना चाहिए, इस बारे में आर्टिकल में पढ़ेंगे.

Advertisement
X
(Image credit: Pexels)
(Image credit: Pexels)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी का होता है
  • देवी लक्ष्मी की पूजा करने से दरिद्रता दूर हो सकती है
  • शुक्रवार को कुछ काम करने से बचना चाहिए

हर दिन किसी न किसी देवता का माना जाता है. जिस तरह सोमवार भगवान शंकर का, मंगलवार हनुमान जी का, उसी तरह शुक्रवार का दिन देवी लक्ष्मी का माना जाता है. इस दिन देवी लक्ष्मी की पूजा करने से विशेष लाभ प्राप्त होता है. जिन लोगों पर देवी लक्ष्मी की कृपा हो जाती है, वे लोग धन-धान्य से पूरिपूर्ण हो जाते हैं. लेकिन वहीं अगर लक्ष्मी मां नाराज हो जाएं, तो दरिद्रता का सामना करना पड़ सकता है. 

Advertisement

अगर शुक्रवार को अनजाने में लोग ऐसे काम कर देते हैं, जिस कारण से देवी लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं और उनके क्रोध का सामना करना पड़ता है. अगर आप देवी लक्ष्मी के गुस्से से बचना चाहते हैं और घर में सुख-शांति के साथ धन संपत्ति का वास चाहते हैं, तो शुक्रवार को नीचे बताए हुए कामों को करने से बचें.  

1. सूर्यास्त के बाद झाड़ू न लगाएं

आपने देखा होगा हर घर में शाम के बाद झाड़ू और पोछा नहीं लगाया जाता. आपने कई बार घर के बुजुर्गों को भी कहते सुना होगा कि शाम को झाड़ू नहीं लगाते.शाम को सूर्यास्त के बाद झाड़ू-पोछा नहीं लगाना चाहिए, ऐसा करने से मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं. शुक्रवार के साथ किसी भी दिन सूर्यास्त के बाद झाड़ू-पोछा न लगाएं.

2. उधार लेन-देन न करें 

शुक्रवार के दिन उधार लेन-देन से बचना चाहिए. न किसी को उधार पैसे दें और न ही किसी से पैसे उधार लें. कहा जाता है कि इस दिन उधार लेन-देन से मां लक्ष्मी रुष्ट हो जाती हैं.

Advertisement

3. घर में अंधेरा न रखें

आज के समय में कई लोगों को बिल्कुल कम लाइट में रहने की आदत होती है. वे लोग शाम होते ही घर की रोशनी काफी कम कर लेते हैं. ऐसे में देवी लक्ष्मी नाराज हो सकती हैं. इसलिए शुक्रवार के अलावा किसी भी दिन शाम के समय कम रोशनी न रखें. 

4. झाड़ू को खड़ा करके न रखें

घर में कभी भी झाड़ू को खड़ा करके न रखें. ऐसा करने से मां ल्क्ष्मी नाराज हो जाती हैं और घर में दरिद्रता आ सकती है. इसलिए शुक्रवार के दिन तो बिल्कुल भी ये गलती ना करें.

5. घर में न करें गंदगी

कहते हैं मां लक्ष्मी वहीं वास करती हैं, जहां साफ-सफाई होती है. यही वजह है कि दिवाली के दिन मां लक्ष्मी के पूजन से पूर्व घरों की अच्छे से साफ किया जाता है, जिससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होकर घर में वास करें और उनकी कृपा सदैव बनी रहे. 

 

Advertisement
Advertisement