scorecardresearch
 

Ganga Dussehra 2023: गंगा दशहरा पर राशिनुसार करें इन चीजों का दान, मिलेगा लाभ

Ganga Dussehra 2023: गंगा दशहरा पर मां गंगा की पूजा करने से उनकी असीम कृपा प्राप्त होती है. इस पावन मौके पर पतित पावनी गंगा में आस्था की डुबकी लगाने से साधक को 10 हजार पापों सो मुक्ति मिलती है. कहते हैं कि इस दिन राशिनुसार चीजें दान करने से भी बड़ा लाभ मिलता है.

Advertisement
X
Ganga Dussehra 2023: गंगा दशहरा पर राशिनुसार करें इन चीजों का दान, मिलेगा लाभ (Photo: Getty Images)
Ganga Dussehra 2023: गंगा दशहरा पर राशिनुसार करें इन चीजों का दान, मिलेगा लाभ (Photo: Getty Images)

Ganga Dussehra 2023: गंगा दशहरा का पर्व 30 मई 2023 को है और सनातन धर्म में गंगा दशहरा का त्योहार काफी महत्व रखता है. पौराणिक कथा के अनुसार, गंगा दशहरा मां गंगा के स्वर्ग से धरती पर आने का दिन है. गंगा दशहरा पर मां गंगा की पूजा करने से उनकी असीम कृपा प्राप्त होती है. इस पावन मौके पर पतित पावनी गंगा में आस्था की डुबकी लगाने से साधक को 10 हजार पापों सो मुक्ति मिलती है. कहते हैं कि इस दिन राशिनुसार चीजें दान करने से भी बड़ा लाभ मिलता है.

Advertisement

गंगा दशहरा पर राशिनुसार करें इन चीजों का दान

मेष- मेष राशि के लोग दिन तिल और कपड़े का दान करें.
वृषभ- वृषभ राशि वाले गरीबों को खाना और धन का दान करें.
मिथुन- मिथुन राशि वालों के लिए पानी का दान करना शुभ रहेगा.
कर्क- कर्क राशि के जातक पीले फलों का दान कर सकते हैं.
सिंह- सिंह राशि वाले तांबे के बर्तन या अनाज और किसी भी फल का दान कर सकते हैं.
कन्या- कन्या राशि के लोग बेलपत्र का दान करें तो लाभ मिलेगा.
तुला- तुला राशि वाले सतनाजा का दान कर सकते हैं.
वृश्चिक- वृश्चिक राशि वालों को मौसमी फलों का दान करना चाहिए.
धनु- धनु राशि के लोग काले तिल का दान कर सकते हैं.
मकर- मकर राशि वाले मिट्टी के घड़े दान करने से लाभ पाएंगे.
कुंभ- कुंभ राशि वाले खाने की कोई भी सामग्री दान कर सकते हैं.
मीन- मीन राशि वाले पानी का दान करें तो उत्तम होगा.

Advertisement

गंगा दशहरा 2023 मुहूर्त

ज्येष्ठ माह की दशमी तिथि 29 मई 2023 दिन सोमवार को सुबह 11 बजकर 49 मिनट से प्रारंभ होगी और इसका समापन 30 मई दिन मंगलवार को दोपहर 01 बजकर 07 मिनट पर होगा. उदया तिथि के चलते गंगा दशहरा का पर्व 30 मई को मनाया जाएगा.

गंगा दशहरा पर 3 शुभ योग

रवि योग- गंगा दशहरा पर रवि योग पूरे दिन रहने वाला है.
सिद्धि योग- 29 मई को रात 09 बजकर 01 मिनट से लेकर 30 मई को रात 08 बजकर 55 मिनट तक रहेगा.
धन योग- शुक्र के कर्क राशि में गोचर से धन योग का निर्माण होगा.

 

Advertisement
Advertisement