scorecardresearch
 

जानें, आपके भाग्य में सरकारी नौकरी के योग हैं या नहीं

सरकारी नौकरी हर किसी के भाग्य में नहीं होती है. ज्योतिषविद कहते हैं कि कुंडली ग्रह-नक्षत्र की कुछ विशेष परिस्थितियां सरकारी नौकरी के योग का निर्माण करती हैं. आइए ज्योतिषाचार्य शैलेंद्र पांडेय से जानते हैं कि आखिरी कुंडली सरकारी नौकरी के योग कब और कैसे बनते हैं.

Advertisement
X
किन लोगों के भाग्य में होती है सरकारी नौकरी? जन्मकुंडली देखकर समझें (Photo: Getty Images)
किन लोगों के भाग्य में होती है सरकारी नौकरी? जन्मकुंडली देखकर समझें (Photo: Getty Images)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जानें, किन लोगों की कुंडली में होता है सरकार नौकरी का योग
  • ग्रह-नक्षत्र की खास परिस्थितियों से बनता है सरकारी नौकरी का योग

ज्यादातर लोग जीवन में एक बार सरकारी नौकरी करने का ख्वाब जरूर देखते हैं. इसके लिए छात्र जमकर तैयारी भी करते हैं. लेकिन सरकारी नौकरी हर किसी के भाग्य में नहीं होती है. ज्योतिषविद कहते हैं कि कुंडली ग्रह-नक्षत्र की कुछ विशेष परिस्थितियां सरकारी नौकरी के योग का निर्माण करती हैं. आइए ज्योतिषाचार्य शैलेंद्र पांडेय से जानते हैं कि आखिरी कुंडली सरकारी नौकरी के योग कब और कैसे बनते हैं.

Advertisement

वैसे तो नौकरी का मुख्य कारक शनि होता है, लेकिन नौकरी पाने में अन्य पाप ग्रहों की भी विशेष भूमिका होती है. कुंडली का छठे और ग्यारहवें भाव का नौकरी से सीधा कनेक्शन होता है. इनके स्वामी भी नौकरी पाने में बड़ी भूमिका निभाते हैं. कुंडली में अग्नि और पृथ्वी तत्व की राशियां नौकरी पाने में खूब सहायता करती हैं.

कब मिलती है सरकारी नौकरी?
- जब कुंडली में सूर्य या चन्द्रमा में से कोई एक मजबूत हो
- जब कुंडली में पंच महापुरुष योग में से एक या ज्यादा योग हों
- जब शनि की स्थिति मजबूत हो और शनि की साधे साती या ढैय्या चल रही हो
- हाथ में सूर्य की दोहरी रेखा हो
- हाथ में बृहस्पति के पर्वत पर क्रॉस हो

कब आती है सरकारी नौकरी मिलने में बाधा?
- जब बृहस्पति की स्थिति काफी ज्यादा मजबूत हो
- जब कुंडली में ग्रहण योग या गुरु गुरु चांडाल योग हो
- जब कुंडली में शनि का सम्बन्ध धन स्थान से हो
- जब हथेलियों का रंग कालापन लिए हुए हो या इनके बीच में तिल हो
- जब हाथ में सूर्य का वलय हो या भाग्य रेखा टूटी हो

Advertisement

सरकारी नौकरी पाने के उपाय
सरकार नौकरी पाने के लिए प्रयास के साथ-साथ कुछ उपाय करने भी जरूरी हैं. नित्य प्रातः अपने माता-पिता के चरण स्पर्श करें. उगते हुए सूर्य को जल अर्पित करें. प्रातः और सायं 108 बार गायत्री मंत्र का जाप करें. सलाह लेकर एक माणिक्य अथवा नीलम धारण करें. हल्के लाल रंग का खूब प्रयोग करें.

 

Advertisement
Advertisement