scorecardresearch
 

Gupt Navtrai 2023 Upay: आज से गुप्त नवरात्रि शुरू, मां दुर्गा की कृपा पाने के लिए करें ये उपाय

ज्यादातर लोग साल में आने वाली केवल दो नवरात्रि के बारे में जानते हैं. चैत्र या शारदीय नवरात्र. इसके अलावा दो और नवरात्रि भी हैं जिनमें विशेष कामनाओं की सिद्धि की जाती है. कम लोगों को इसका ज्ञान होने के कारण या इसके छिपे हुए होने के कारण इसको गुप्त नवरात्रि कहते हैं. वर्ष में दो बार गुप्त नवरात्रि आती है - माघ शुक्ल पक्ष में और आसाढ़ शुक्ल पक्ष में , इस प्रकार कुल मिलाकर वर्ष में चार नवरात्र होते हैं.

Advertisement
X
गुप्त नवरात्रि 2023
गुप्त नवरात्रि 2023

माघ महीने की गुप्त नवरात्रि आज 22 जनवरी 2023 से शुरू हो रही है. हिंदू धर्म में नवरात्रि को काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. इस दौरान देवी  दुर्गा के 9 स्वरूपों की पूजा की जाती है.  नवरात्रि का पर्व साल में 4 बार आता है, जिनमें शामिल हैं- चैत्र नवरात्रि, शरद नवरात्रि, आषाढ़ गुप्त नवरात्रि और माघ गुप्त नवरात्रि. हालांकि इन सभी नवरात्रि में से चैत्र और शरद नवरात्रि का खास महत्व होता है. माघ और आषाढ़ माह में आने  वाली गुप्त नवरात्रि के बारे में बहुत कम लोगों को ही जानकारी होती है. 

Advertisement

गुप्त नवरात्रि के दौरान साधक तंत्र विद्या सीखने के लिए मां दुर्गा की पूजा करते हैं. तंत्र साधना के लिए गुप्त नवरात्रि को काफी खास माना जाता है. माना जाता है कि इस दौरान मां दुर्गा का पूजन आधी रात के बीच में किया जाता है. इसके साथ ही मां दुर्गा की गुप्त रूप से पूजा की जाती है. 

ऐसे में अगर आप भी मां दुर्गा की खास कृपा पाना चाहते हैं तो हम आपको कुछ खास उपायों के बारे में बतान जा रहे हैं. आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में. 

गुप्त नवरात्रि के उपाय

गुप्त नवरात्रि के दिन अएक साफ मिट्टी का घड़ा लें. इसमें सप्तधान के दाने, एक सिक्का डालें. फिर इसमें गंगा जल मिला हुआ पानी भर दें. कलश के अंदर एक सुपारी, और हल्द गी गांठ डालें. इस पानी में थोड़ा सा कुमकुम,अबीर औप चावल डालें. अब इसे दीये से ढंक दें. इस दीये पर छोटा पूजा नारियल रखें. नारियल पर कलावा बांधकर इस कलश की विधिवत पंचोपचार पूजा करें. अंतिम दिन कलश को उठाने से पहले 108 बार अपनी कामना बोलें. 

Advertisement

बच्चों को बुरी नजर से बचाने के लिए गुप्त नवरात्रि में हनुमान चालीसा का जाप करें. बच्चे के बाएं पैर पर बजरंगबली को अर्पित किया हुआ काजल और माथे पर हनुमान जी का सिंदूर लगाएं.

अगर आप नौकरी की तलाश कर रहे है तो गुप्त नवरात्रि के दौरान भैरव बाबा के मंदिर में जाकर प्रार्थना करनी चाहिए. 

गुप्त नवरात्रि के दौरैन मां दुर्गा को लाल रंग के फूल चढ़ाना काफी शुभ माना जाता है. 

 गुप्त नवरात्रि में सरसों के तेल से दीया जलाएं और मां दुर्गा के मंत्र 'ॐ दुं दुर्गायै नमः' का जाप करें. 

गुप्त नवरात्रि के दौरान 5 गोमती चक्र को लेकर उन्हें मंदिर में मां दर्गा की मूर्ति के आगे लाल कपड़ा बिछाकर रख दें. नवरात्रि के अंतिम दिन इन गोमति चक्र को लाल कपड़े में बांधकर अपनी तजोरी में रख लें.

यदि आप अपने कार्यक्षेत्र में सफलता और उन्नति चाहते हैं तो पूजा के समय मां दुर्गा के इस मंत्र का जाप करें. 
देहि सौभाग्यम अरोग्यं देहि मे परमं सुखम्.
रूपं देहि जयं देहि यशो देहि द्विषों जहि..

आपको अपने घर एवं परिवार में सुख और समृद्धि को बढ़ाना है, कार्य में आने वाली बाधाओं को दूर कर सफलता प्राप्त करनी है, तो पूजा के समय मां दुर्गा के विशेष मंत्र का जाप करें.
सर्व बाधा विनिर्मुक्तो धन धान्य सुतान्वितः.
मनुष्यो मत्प्रसादेन भविष्यति न संशयः॥

Advertisement

गुप्त नवरात्रि शुभ मुहूर्त 

माघ घटस्थापना रविवार, जनवरी 22, 2023 को

घटस्थापना मुहूर्त - सुबह 09 बजकर 58 मिनट से सुबह 10 बजकर 46 मिनट तक

घटस्थापना अभिजित मुहूर्त - दोपहर 12 बजकर 11 मिनट से दोपहर 12 बजकर 54 मिनट तक 

प्रतिपदा तिथि प्रारम्भ - जनवरी 22, 2023 को रात 02 बजकर 22 मिनट से शुरू
प्रतिपदा तिथि समाप्त - जनवरी 22, 2023 को रात 10 बजकर 27 मिनट पर खत्म

 

Advertisement
Advertisement