scorecardresearch
 

Happy Guru Purnima 2021: अपने गुरुओं और प्रियजनों को गुरु पूर्णिमा पर इन संदेशों से दें बधाई

Happy Guru Purnima 2021 Wishes: गुरु पूर्णिमा के इस खास मौके पर Whatsapp Messages, Quotes के जरिए अपने गुरुओं को करें याद और दें सोशल मीडिया के जरिए दें उन्हें शुभकामनाएं.

Advertisement
X
Happy Guru Purnima 2021:
Happy Guru Purnima 2021:

Happy Guru Purnima 2021: हिंदु धर्म में गुरु पूर्णिमा का बहुत महत्व होता है. आज (24 जुलाई) को गुरु पूर्णिमा मनाया जा रहा है.  हिंदू धर्म के अनुसार, आषाढ़ माह के शुक्‍ल पक्ष की पूर्णिमा को गुरु पूर्णिमा मनाई जाती है. गुरुओं का हमारे जीवन में बहुत योगदान होता है. उनके मार्गदर्शन से हमारे जीवन से अज्ञान का अंधकार खत्म हो जाता है. इस मौके पर अपने गुरुओं को Wishes, Whatsapp Messages, Images, Quotes  के जरिए शुभकामनाएं दे सकते हैं.

Advertisement

> जीने की कला सिखाते शिक्षक,
ज्ञान की कीमत बताते शिक्षक,
पुस्तकों के होने से कुछ नहीं होता,
अगर मेहनत से नहीं पढ़ाते शिक्षक
Happy Guru Purnima 2021

> सही क्या है गलत क्या है ये सबक पढ़ाते हैं,
झूठ क्या है और सच क्या है ये बात समझाते हैं,
जब सूझता नहीं कुछ भी हमको, तब राहों को सरल बनाते हैं…
गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं!


> गुरु बिना ज्ञान नहीं, ज्ञान बिना आत्मा नहीं
ध्यान, ज्ञान, धैर्य और कर्म सब गुरु की ही देन है.
Happy Guru Purnima 2021


> जिसके प्रति मन में सम्मान होता है
जिसकी डांट में भी एक अद्भुत ज्ञान होता है,
जन्म देता है कई शख्सियतों को,
वो गुरु तो सबसे महान होता है.
गुरु पूर्णिमा की ढेरों शुभकामनाएं!


> गुरु बिन ज्ञान नहीं,
ज्ञान बिना आत्मा नहीं,
ध्यान, ज्ञान, धैर्य और कर्म,
सब गुरु की ही देन है !!
शुभ गुरु पूर्णिमा

Advertisement

> दिया ज्ञान का भण्डार हमें किया
भविष्य के लिए तैयार हमें
हैं आभारी उन गुरुओं के हम जो
किया कृतज्ञ अपार हमें
Happy Guru Purnima

 

Advertisement
Advertisement