
Happy Maha Navami 2021 Wishes, images, quotes, photos, messages, whatsapp, facebook status in hindi: शारदीय नवरात्रि का आज अंतिम दिन है. मां दुर्गा को समर्पित नौ दिन तक चलने वाले इस पर्व के आखिरी दिन माता के नौवें स्वरूप मां सिद्धिदात्री की पूजा की पूजा का विधान है. इसके साथ ही लोग सोशल मीडिया और व्हाट्सएप के जरिए अपने प्रियजन और सगे-संबंधियों को शुभकामना संदेश भेज रहे हैं. कुछ ऐसे ही खास संदेश हैं, जिन्हें आप अपने प्रियजनों को भेज सकते हैं.
भेजें ये खास संदेश
1. ॐ जयंती मंगला काली भद्रकाली कपालिनी
दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा नमोऽस्तुते।
2. या देवी सर्वभूतेषु
मां गौरी रूपेण संस्थिता।
नमस्तस्यै नमस्तस्यै
नमस्तस्यै नमो नम:।।
यह पर्व आपके जीवन में
सुख, शांति और समृद्धि लाए।
हैप्पी दुर्गा नवमी
3. नवरात्रि में आपके जीवन में दुर्गा जी के आगमन हो,
आपके घर में सुख का वास हो,
ये हमारी मनोकामना है।
हैप्पी महानवमी
4. सारा जहां है जिसकी शरण में,
नमन है उस माता के चरण में,
बने उस माता के चरणों की धूल,
आओ मिल कर चढ़ाएं श्रद्धा के फूल।
जय माता दी
5. मैया की कृपा से बन रहे हैं सभी के बिगड़े काम
मैया ही पालनहार, रखना अपनी कृपा हम पर
जय माता दी। शुभ महानवमी
6.सिद्धगन्धर्वयक्षाद्यैरसुरैरमरैरपि।
सेव्यमाना सदा भूयात् सिद्धिदा सिद्धिदायिनी॥
हैप्पी महानवमी
7. देवी के कदम आपके घर में आयें,
आप खुशहाली से नहायें,
परेशानियां आपसे आंखें चुराएं,
महानवमी की आपको शुभकामनाएं.
8. मां की ज्योति से प्रेम मिलता है,
सबके दिलो को आनंद मिलता है,
जो भी जाता है माता के द्वार,
उसे कुछ न कुछ जरूर मिलता है.
शुभ महानवमी, जय माता दी