सनातन धर्म में हरियाली अमावस्या का बहुत ज्यादा महत्व बताया गया है. इस दिन लोग अपने पूर्वजों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं और उनका आशीर्वाद लेते हैं. शास्त्र कहते हैं कि हरियाली अमावस्या पर कुछ विशेष उपाय करके पितरों को प्रसन्न किया जा सकता है. हरियाली अमावस्या की सूर्यास्त के बाद कुछ खास उपाय करके आप जीवन की हर मुश्किल को दूर कर सकते हैं.
हरियाली अमावस्या के उपाय
1. हरियाली अमावस्या पर सूर्यास्त के बाद पीपल के नीचे तिल के तेल का दीपक जलाएं. पांच तरह की मिठाइयों को अलग-अलग पांच पीपल के पत्तों पर रखें और ॐ सर्वेभ्यो पितृदेवेभ्यो नमः मंत्र का जाप करें.
2. सवा मीटर सफेद कपड़े में 250 ग्राम साबुत चावल, एक सूखा नारियल और 11 रुपये बांधकर 21 बार घुमाएं. इसके बाद इसे घर में किसी सुरक्षित स्थान पर रख दें. इससे आपके घर में हमेशा पितरों की कृपा बनी रहेगी.
3. हरियाली अमावस्या पर खीर बनाएं और उसे रोटी पर रखकर गाय को जरूर खिलाएं. आप किसी कुत्ते को सरसों के तेल की रोटी भी खिला सकते हैं. इससे आपको पितरों का आशीर्वाद मिलेगा.
4. शाम को तुलसी के पास घी का दीपक जलाएं और उसकी परिक्रमा करते हुए पितरों से अपने परेशानियों खत्म करने की प्रार्थना करें.
5. सूर्यास्त के बाद घर के मुख्य द्वार पर दोनों तरफ पितरों के निमित्त सरसों के तेल का दीपक भी जला सकते हैं.