scorecardresearch
 

Hariyali Teej 2022: हरियाली तीज पर आज भूलकर भी ना कर बैठें ये 6 गलतियां

शादीशुदा महिलाएं पति की लंबी उम्र के लिए हरियाली तीज क व्रत रखती हैं. इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती को प्रसन्न करने के लिए उनकी प्रिय चीजें अर्पित की जाती हैं. आइए हरियाली तीज के मौके पर आज आपको 6 ऐसी गलतियों के बारे में बताते हैं जो व्रत के दौरान लोगों से जाने-अनजाने होती हैं.

Advertisement
X
Hariyali Teej 2022: हरियाली तीज पर आज भूलकर भी ना हो जाएं ये 6 गलतियां
Hariyali Teej 2022: हरियाली तीज पर आज भूलकर भी ना हो जाएं ये 6 गलतियां

भगवान शिव के प्रिय सावन के महीने में शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरियाली तीज का व्रत रखा जाता है. इस दिन कुआंरी और सुहागिन महिलाएं उपवास करती हैं. कुआंरी लड़कियां मनचाहे वर के लिए यह व्रत रखती हैं. जबकि शादीशुदा महिलाएं पति की लंबी उम्र के लिए यह व्रत रखती हैं. इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती को प्रसन्न करने के लिए उनकी प्रिय चीजें अर्पित की जाती हैं. आइए हरियाली तीज के मौके पर आज आपको 6 ऐसी गलतियों के बारे में बताते हैं जो व्रत के दौरान लोगों से जाने-अनजाने होती हैं.

Advertisement

1. इस दिन उपवास रखना लाभकारी होता है. अगर व्रत न रख पाएं तो केवल सात्विक आहार ग्रहण करें. इस दिन भूलकर भी लहसुन, प्याज या मांस, मदिरा पान का सेवन ना करें.

2. हरियाली तीज पर महिलाओं को काले, सफेद या भूरे रंग के वस्त्र धारण नहीं करने चाहिए. काला रंग शोक और दुख का प्रतीक है. काले रंग का प्रयोग करने से वैवाहिक जीवन में समस्याएं आ सकती हैं.

3. हरियाली तीज के दिन व्रत रखने वाली सुहागिनों को क्रोध से बचना चाहिए. मन को शांत रखने का प्रयास करें. इस दिन किसी को अपशब्द कहने या अपमान करने से भी बचें.

4. हरियाली तीज के दौरान रातभर सोने से बचना चाहिए. इसकी बजाए माता का भजन-कीर्तन करें. आप ईश्वर का मंत्रोच्चारण भी कर सकते हैं.

5. हरियाली तीज की सामग्री कभी भी मंगलवार के दिन नहीं खरीदनी चाहिए. यदि सुहाग से जुड़ी कोई भी चीज आपने मंगलवार को खरीदी है तो इस दिन उसका प्रयोग बिल्कुल ना करें.

Advertisement

6. इस व्रत में सुहागिन महिलाओं को उनके मायके से खास उपहार मिलते हैं. इसमें मिठाई, फल, श्रृंगार का सामान और अन्य जरूरत का सामान शामिल होता है. व्रत में इसी सामग्री का प्रयास करना चाहिए.

 

Advertisement
Advertisement