Holi 2022 Date: होली इस बार देशभर में 18 मार्च, 2022 दिन शुक्रवार को मनाई जाएगी. वहीं होलिका दहन 17 मार्च को होगा. होली को लेकर कई कथाएं प्रचलित हैं, जिसमें से एक पौराणिक कथा भगवान विष्णु के भक्त प्रह्लाद से जुड़ी है. होलिका भक्त प्रह्लाद की बुआ थीं. अपने भाई हिरण्यकश्यप के आदेश पर वे भक्त प्रह्लाद को गोद में उठाकर धधकती आग में प्रवेश कर गईं. होलिका को वरदान प्राप्त था कि आग उन्हें जला नहीं सकती है. पढ़ें होली की पौराणिक कथा, जानें तिथि व होलिका दहन का शुभ मुहूर्त
होली से जुड़ी पौराणिक कथा
पौराणिक कथा के अनुसार भक्त प्रह्लाद के पिता का नाम हिरण्यकश्यप था. हिरण्यकश्यप असुरों का राजा था. हिरण्यकश्यप को जब ये पता चला कि उनका बेटा प्रह्लाद भगवान विष्णु का परम भक्त है, तो वह बहुत क्रोधित हुआ और बालक प्रह्लाद कई बार समझाया कि वह भगवान कि भक्ति से विमुख हो जाए. जब प्रह्लाद ने बात नहीं मानी तो हिरण्यकश्यप ने बालक के कई प्रकार के दंड दिए. इनका भी जब भक्त प्रह्लाद पर कोई असर नहीं हुआ तो उसने बालक प्रह्लाद को अपनी बहन होलिका को सौंपा, जिसके पास वरदान था कि अग्नि उसके शरीर को जला नहीं सकती है. भक्त प्रह्लाद को मारने के उद्देश्य से होलिका उन्हें अपनी गोद में लेकर अग्नि में प्रवेश कर गईं , लेकिन प्रह्लाद की भक्ति के प्रताप और भगवान की कृपा के फलस्वरूप ख़ुद होलिका ही आग में जल गयी. अग्नि में प्रह्लाद के शरीर को कोई नुक़सान नहीं हुआ.
होलिका दहन का शुभ मुहूर्त (Holi 2022 Date and Shubh Muhurat)
होलिका दहन तिथि- 17 मार्च (गुरुवार)
होलिका दहन शुभ मुहूर्त- रात 9 बजकर 20 मिनट से देर रात 10 बजकर 31 मिनट तक रहेगा. यानि होलिका दहन के लिए करीब 1 घंटा 10 मिनट का समय मिलेगा.