scorecardresearch
 

Rangbhari Ekadashi: श्मशान में चिता की राख से खेली गई होली, 350 साल पुरानी है ये मान्यता

Varanasi Shamshan Holi: वाराणसी में रंगभरी एकादशी पर श्मशान घाट पर विशेष होली खेली गई. इस होली को श्मसान घाट पर चिता की भस्म से खेला जाता है. भगवान शिव के भक्तों द्वारा खेली गई इस होली की मान्यता काफी प्राचीन बताई जाती है, जिसके बारे में आर्टिकल में जानेंगे.

Advertisement
X
(Image credit: PTI)
(Image credit: PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 350 साल से अधिक पुरानी मान्यता बताई जाती है
  • चिता की राख से खेली जाती है होली
  • हजारों लोग इस होली में शामिल होते हैं

देश-दुनिया होली का त्योहार काफी धूम-धाम से मनाया जाता है. जिस तरह कृष्ण नगरी कही जाने वाली मथुरा, वृंदावन, बरसाना में होली काफी पहले से शुरू हो जाती है. उसी प्रकार धर्म की नगरी काशी में होली रंगभरी एकादशी से शुरू हो जाती है. काशी में सबसे पहले काशीवासी अपने ईष्ट भोले बाबा के साथ महाशमशान पर चिता भष्म से होली खेलकर होली के त्योहार की शुरूआत करते हैं. इसके बाद ही काशी में होली की शुरुआत होती है. 

Advertisement

मोक्षदायिनी काशी नगरी के महाशमशान हरिश्चंद्र घाट पर कभी चिता की आग ठंडी नहीं होती क्योंकि वहां चौबीसों घंटें चिताओं के जलने और शवयात्राओं के आने का सिलसिला चलता रहता है. चारों ओर पसरे मातम के बीच वर्ष में 1 दिन ऐसा आता है, जब महाशमशान पर काफी हर्षोल्लास का माहौल होता है. वह त्योहार होता है रंगभरी एकादशी का. 

वाराणसी में 14 मार्च सोमवार को रंग भरी एकादशी पर श्मशान घाट पर चिता की भस्म से होली खेली गई. इसमें डमरू, घंटे, घड़ियाल और मृदंग, साउंड सिस्टम से निकलती धुनों के बीच चारों ओर जलती चिताओं की भस्म से होली खेली गई. रंग-गुलाल के अलावा उड़ती हुई चिता की भस्म से इस होली को सालों से मनाते आ रहे हैं. बताया जाता है कि रंगभरी होली की मान्यता 350 साल से भी पुरानी बताई जाती है.

Advertisement

प्राचीन मान्यता के कारण मनाते हैं होली

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Panini Anand (@paninianand)

रंगभरी एकादशी के दिन महाशमशान पर खेली गई इस अनूठी होली के पीछे की मान्यता काफी प्राचीन है. बताया जाता है कि जब रंगभरी एकादशी के दिन भगवान विश्वनाथ मां पार्वती का गौना कराकर काशी पहुंचे तो उन्होंने अपने गणों के साथ होली खेली थी. लेकिन अपने प्रिय श्मशान पर बसने वाले भूत, प्रेत, पिशाच और अघोरी के साथ वे होली नहीं खेल पाए थे. इसलिए रंगभरी एकादशी से शुरू हुए पंचदिवसीय होली पर्व की अगली कड़ी में विश्वनाथ इन्हे के साथ चिता-भस्म की होली खेलने महाश्मशान पर आते हैं. 

आरती से होती है होली की शुरुआत

रंगभरी एकादशी की शुरूआत हरिश्चंद्र घाट पर महाश्मशान नाथ की आरती से होती है. इसके पहले शोभायात्रा भी निकाली जाती है. इस अनूठे आयोजन को कराने वाले डोम राजा परिवार के बहादुर चौधरी के मुताबिक, यह सदियों पुरानी परंपरा चली आ रही है. बाबा मां पार्वती का गौना कराने के बाद भूत प्रेत और अपने गणों के साथ मसान में होली खेलने आते हैं. इसके पीछे यही मान्यता है और इसी के बाद से होली की शुरुआत हो जाती है. बाबा का शोभायात्रा कीनाराम आश्रम से निकालकर महाश्मशान हरिश्चंद्र घाट आता है. इसके बाद महाश्मशान नाथ की पूजा और आरती होती है और से बाबा अपने गणों के साथ चिताभस्म की होली खेलते हैं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement