scorecardresearch
 

Holika Dahan 2023: होलिका की अग्नि क्यों इतनी होती है खास? शुभ मुहूर्त में जरूर अर्पित करें ये चीजें

Holika Dahan 2023: होलिका दहन फाल्गुन मास की पूर्णिमा को किया जाता है. होलिका दहन के ठीक अगले दिन रंगों की होली खेली जाती है. होलिका दहन को छोटी होली के नाम से भी जाना जाता है. हिंदू मान्यताओं के अनुसार, होलिका दहन पूर्णिमा में यदि प्रदोष काल में की जाए तो सबसे शुभ होता है. इस दौरान भद्रा मुख को त्याग करके रात के समय होलिका दहन करना शुभ रहता है.

Advertisement
X
होलिका दहन
होलिका दहन

Holika Dahan 2023: आज देशभर में होलिका दहन का त्योहार मनाया जा रहा है. होलिका दहन का त्योहार फाल्गुन मास की पूर्णिमा तिथि के दिन मनाया जाता है. पूरे देश में आज रात होलिका जलाई जाएगी. होलिका दहन की पूजा शुभ मुहूर्त पर करना काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. लेकिन होलिका दहन में ये जानना जरूरी है कि क्या है होलिका दहन और होलिका की अग्नि की क्या विशेषता है. 

Advertisement

होलिका दहन क्या है

भारतीय नव संवत्सर यानी हिंदू नव वर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा की पहली तिथि को शुरू होता है. इसके आगमन से पहले पुराने संवत्सर को विदाई दी जाती है. पुराने संवत को समाप्त करने के लिए होलिका दहन किया जाता है. इसको कहीं-कहीं पर संवत जलाना भी कहते हैं. होलिका दहन में किसी वृक्ष की शाखा को जमीन में गाड़कर उसे चारों तरफ से लकड़ी, कंडे, उपले से घेरकर निश्चित मुहूर्त में जलाया जाता है. इसमें छेद वाले गोबर के उपले, गेहूं की नई बालियां और उबटन जलाया जाता है. लकड़ी की राख को घर में लाकर उससे तिलक करने की परंपरा भी है. 

होलिका दहन की विशेषता 

इस दिन मन की तमाम समस्याओं का निवारण हो सकता है. रोग, बीमारी और विरोधियों की समस्या से छुटकारा मिल सकता है. आर्थिक बाधाओं से राहत मिल सकती है. ईश्वर की कृपा पाना चाहते हैं तो इस दिन आसानी से प्राप्त कर सकते हैं. अलग-अलग चीजों को अग्नि में डालकर अपनी बाधाओं से मुक्ति पा सकते हैं.

Advertisement

होलिका दहन के दिन क्या करें 

होलिका दहन शुरू हो जाने पर वहां जाएं. अग्नि को प्रणाम करें, भूमि पर जल डालें. इसके बाद अग्नि में गेहूं की बालियां, गोबर के उपले और काले तिल के दाने डालें. फिर अग्नि की परिक्रमा कम से कम तीन बार करें. इसके बाद अग्नि को प्रणाम करके अपनी मनोकामनाएं कहें. उसके बाद होलिका की अग्नि की राख से स्वयं का और घर के लोगों का तिलक जरूर करें. 

होलिका में क्या अर्पित करें 

1. अच्छे स्वास्थ्य के लिए होलिका की अग्नि में काले तिल के दाने डालें. 
2. बीमारी से मुक्ति के लिए होलिका की अग्नि में हरी इलायची और कपूर डालें. 
3. धन लाभ के लिए अग्नि में चंदन की लकड़ी डालें. 
4. रोजगार के लिए होलिका की अग्नि में पीली सरसों डालें. 
5. विवाह और वैवाहिक समस्याओं के लिए होलिका की अग्नि में हवन सामग्री डालें. 
6. नकारात्मक ऊर्जा से मुक्ति के लिए होलिका की अग्नि में काली सरसों डालें.

होलिका दहन शुभ मुहूर्त

होलिका दहन का मुहूर्त 06 मार्च यानी कल शाम 04 बजकर 17 मिनट पर शुरू हो चुका है और इसका समापन 07 मार्च यानी आज शाम 04 बजकर 17 मिनट तक रहेगा. आज शाम 06 बजकर 12 मिनट से लेकर रात 08 बजकर 39 मिनट तक होलिका दहन का शुभ मुहूर्त है. इसी अवधि में होलिका दहन करना ज्यादा उत्तम माना जा रहा है. होलिका दहन के लिए आज सिर्फ 02 घंटे 27 मिनट का ही समय मिलेगा. भद्रा काल का समय 06 मार्च यानी कल शाम 04 बजकर 48 मिनट पर शुरू हो चुका है और 07 मार्च यानी आज सुबह 05 बजकर 14 मिनट पर समाप्त हो चुकी है.

Advertisement
Advertisement