भगवान शिव की उपासना के लिए अक्सर उनके भक्त घर में शिवलिंग की स्थापना कर लेते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं घर में शिवलिंग रखने के कुछ नियम भी होते हैं. इन नियमों का टूटना इंसान के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है. आइए जानते हैं घर में शिवलिंग के रहते हुए किन बातों का ख्याल रखने की जरूरत है.
1. शिवलिंग को कभी ऐसे स्थान पर ना रखें जहां इसकी नियमित पूजा ना हो पाए. यह स्थान साफ-सुथरा होना चाहिए ताकि आप बैठकर आराम से भगवान शिव की आराधना कर सकें.
2. हल्दी में महिलाओं की सुंदरता को बढ़ाने के गुण पाए जाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं इसे कभी शिवलिंग शिवलिंग पर नहीं चढ़ाना चाहिए, क्योंकि यह भगवान शिव का प्रतीक है.
3. घर में रखे शिवलिंग पर भूल से भी सिंदूर ना चढ़ाएं. दरअसल, औरत की मांग में सिंदूर को पति की लंबी आयु से जोड़कर देखा जाता है. और भगवान शिव विनाश के देवता हैं. इसलिए शिवलिंग पर कभी सिंदूर नहीं चढ़ाना चाहिए.
4. घर में स्थापित किए जाने वाला शिवलिंग हमेशा सोने, चांदी या पीतल का होना चाहिए. ये भी सुनिश्चित करें कि शिवलिंग पर मटकी से गिरती पानी की बूंदें निरंतर टपकती रहें.
5. शिवलिंग पर कभी भी तुलसी की पत्तियां अर्पित नहीं करनी चाहिए. तुलसी की जगह अगर आप बेलपत्र की पत्तियां चढ़ाएं तो बेहतर होगा. इसके अलावा, रोज सुबह नहाने के बाद शिवलिंग पर चंदन का तिलक लगाएं.
6. शिवलिंग पर कभी भी नारियल का पानी भी नहीं चढ़ाना चाहिए. हालांकि आप कच्चा नारियल चढ़ा सकते हैं. भगवान शिव को केवड़ा या चम्पा का फूल भी नहीं चढ़ना चाहिए. ऐसा कहा जाता है कि इन फूलों को भगवान शिव ने श्राप दिया था.