Janmashtami 2023 Date: हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, श्रीकृष्ण का जन्म भाद्रपद कृष्ण अष्टमी तिथि को रोहिणी नक्षत्र में हुआ था. इसलिए हर साल भाद्रपद कृष्ण अष्टमी को भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया जाता है. कहते हैं कि भगवान श्रीकृष्ण को चार राशियां बेहद प्रिय हैं. श्रीकृष्ण के आशीर्वाद से इनके जीवन में कभी धन-दौलत की कमी नहीं रहती है.
वृषभ राशि
श्रीकृष्ण को भगवान विष्णु का पूर्ण अवतार माना जाता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, श्रीकृष्ण को वृषभ राशि बेहद प्रिय होती है. इसलिए इस राशि के जातकों पर श्रीकृष्ण की विशेष कृपा रहती है. वृषभ राशि के जो लोग सच्चे मन से भगवान श्रीकृष्ण की पूजा कहते हैं, उनके जीवन में कभी सुख-समृद्धि की कमी नहीं रहती है.
कर्क राशि
भगवान श्रीकृष्ण को कर्क राशि भी अत्यंत प्रिय है. कहते हैं कि कर्क राशि वालों के श्रीकृष्ण का नाम लेने भर से काम बन जाते हैं. यदि ये श्रीकृष्ण की नियमित पूजा करें तो इन्हें प्रत्येक कार्य में सफलता मिलती है. इन्हें जन्माष्टमी के दिन श्रीकृष्ण का उपवास जरूर रखना चाहिए.
सिंह राशि
भगवान श्रीकृष्ण की विशेष कृपा सिंह राशि के लोगों पर भी होती है. सिंह राशि के लोग न केवल मेहनती होते हैं, बल्कि श्रीकृष्ण के आशीर्वाद से इन्हें अपनी मेहनत का फल जरूर प्राप्त होता है. सिंह राशि के लोगों को श्रीकृष्ण के साथ राधा रानी की उपासना भी जरूर करनी चाहिए.
तुला राशि
ज्योतिषविदों की मानें तो भगवान श्रीकृष्ण को तुला राशि के लोगों से बड़ा लगाव है. इस राशि के जातकों पर श्रीकृष्ण की विशेष कृपा रहती है. इनके जीवन में धन, सुख और संपन्नता की कभी कमी नहीं होती है. तुला राशि के लोगों को अपने घर में बांसुरी बजाते हुए कृष्ण की प्रतिमा जरूर रखनी चाहिए.