scorecardresearch
 

Kartik Purnima 2022: कार्तिक पूर्णिमा के दिन भूलकर भी ना कर बैठें ये काम, हो जाएगा अशुभ

Kartik Purnima 2022: कार्तिक पूर्णिमा को देव दिवाली के रूप में भी मनाया जाता है. मान्यता है कि इसी दिन भगवान शिव ने त्रिपुरासुर राक्षस का संहार किया था. इस बार कार्तिक पूर्णिमा 08 नवंबर 2022 को मनाई जाएगी. इस दिन भगवान शिव की पूजा करने से भी मनोकामना पूरी होती है. आइए जानते हैं इन दिन क्या करें और क्या न करें.

Advertisement
X
कार्तिक पूर्णिमा (PC: Getty Images)
कार्तिक पूर्णिमा (PC: Getty Images)

Kartik Purnima 2022: हिंदू मान्यताओं के अनुसार पूर्णिमा के दिन दान, स्नान और सूर्यदेव को अर्घ्य देने का महत्व बताया गया है. कार्तिक पूर्णिमा कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष को मनाई जाती है. यह दिन बहुत विशेष है, क्योंकि माना जाता है कि इसी दिन भगवान शिव ने त्रिपुरासुर नाम के राक्षस का वध कर उसका संहार किया था. इसलिए इसे त्रिपुरा पूर्णिमा भी कहा जाता है. इस त्योहार को देश में अलग अलग नामों से जाना जाता है जैसे त्रिपुरा पूर्णिमा, गंगा स्नान, देव दीपावली आदि शामिल है.

Advertisement

कार्तिक पूर्णिमा के दिन गंगा नदी में स्नान करने से हर मनोकामना पूरी होती है. उदयातिथि के अनुसार, कार्तिक पूर्णिमा 08 नवंबर 2022 को मनाई जाएगी. कार्तिक पूर्णिमा तिथि की शुरुआत 07 नवंबर की शाम 04 बजकर 15 मिनट से हो रही है, जिसका समापन 08 नवंबर की शाम 04 बजकर 31 मिनट पर होगा. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कार्तिक पूर्णिमा के दिन किन कामों को करना शुभ माना जाता है और किन कामों को करना अशुभ माना जाता है. आइए जानते हैं.

कार्तिक पूर्णिमा वाले दिन क्या ना करें

1. कार्तिक पूर्णिमा के दिन देर तक न सोएं.

2. कार्तिक पूर्णिमा के दिन तुलसी पूजा का भी खास महत्व होता है. इस दिन तुलसी के पत्ते नहीं तोड़ने चाहिए.

3. कार्तिक पूर्णिमा के दिन करेला, बैंगन और हरी सब्जियां नहीं खानी चाहिए.

Advertisement

4. इस दिन घर के मुख्य द्वार को खाली न छोड़ें.

5. इस दिन घर में कलह न करें. किसी झगड़ा न करें.

6. इस दिन में नमक से पूरी तरह बचना चाहिए.

7. इस दिन मांसाहारी भोजन नहीं करना चाहिए.

8. शराब या किसी भी नशीले पदार्थ का सेवन नहीं करना चाहिए.

9. अपना घर बिल्कुल भी गंदा नहीं रखना चाहिए.

10. किसी के प्रति मन में द्वेष की भावना नहीं रखनी चाहिए.

कार्तिक पूर्णिमा वाले दिन क्या करें

1. इस दिन पूरे घर की साफ-सफाई करें, घर को गंदा ना रखें. मान्यतानुसार ऐसा करने से घर में धन की देवी मां लक्ष्मी जी घर में प्रवेश करती हैं.

2. कार्तिक पूर्णिमा के दिन अपने घर को पुष्प-माला से सजाएं.

3. घर के मुख्य द्वार में स्वास्तिक चिन्ह बनाएं.

4. इस दिन भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा करें.
 
5. इस विशेष दिन चावल, चीनी और दूध का दान करें.

6. थोड़ी मात्रा में चावल, चीनी और दूध को नदी में बहाना भी शुभ माना जाता है.

7. इस दिन चांद के दर्शन जरूर करें.

8. कार्तिक पूर्णिमा के दिन दीपदान करें. 

9. मान्यतानुसार इस दिन गौ दान किया जाना चाहिए. इससे अनंत पुण्यदायी फल प्राप्त होते हैं. 

10. कार्तिक पूर्णिमा के दिन घर में दीप जलाएं. इससे घर की सभी परेशानियां दूर हो जाती हैं.

Advertisement
Advertisement