Karwa Chauth 2023: Karwa Chauth 2023: करवा चौथ पर देश की राजधानी दिल्ली-एनसीआर से लेकर देश के सभी हिस्सों में चांद का दीदार कर सुहागिनों ने पूजा-अर्ध्य के बाद अपना व्रत खोला. यूपी की राजधानी लखनऊ, नोएडा, पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता, हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला, बिहार की राजधानी पटना, चंडीगढ़ समेत कई बड़े शहरों में करवा चौथ के चांद का दीदार किया गया.
कार्तिक महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि पर करवा चौथ का व्रत रखा जाता है. इस दिन सुहागन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र और सुखमय वैवाहिक जीवन के लिए निर्जला उपवास करती हैं. करवा चौथ के दिन विधिवत पूजा के बाद महिलाएं रात को चंद्रमा के दर्शन करने के बाद ही भोजन ग्रहण करती हैं. इस साल करवा चौथ का व्रत बुधवार, 1 नवंबर को रखा गया.
करवाचौथ पर दिल्ली में कुछ ऐसा दिखा चांद का नजारा
#WATCH | Women performed the rituals of #KarwaChauth and broke their fast upon sighting the moon earlier this evening.
Visuals from Delhi. pic.twitter.com/kOp4bcZ0pX
— ANI (@ANI) November 1, 2023
अपने आवास पर पत्नी के साथ करवा चौथ की पूजा करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
#WATCH | Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chouhan and his wife Sadhna Singh celebrate the festival of #KarwaChauth, at their residence in Bhopal. pic.twitter.com/VaWL68rJXQ
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) November 1, 2023
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी चांद नजर आ गया है. देखिए लखनऊ में अपने परिवार के साथ करवा चौथ मना रहे यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक.
#WATCH | Uttar Pradesh Deputy CM Brajesh Pathak and his wife Namrata Pathak perform the rituals of #KarwaChauth.
Visuals from their residence in Lucknow. pic.twitter.com/xPMBXwsWZQ
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 1, 2023
चंडीगढ़ में कुछ ऐसा है करवा चौथ का नजारा
#WATCH | With the sighting of the moon, women perform the rituals of #KarwaChauth and break their fast.
Visuals from Chandigarh. pic.twitter.com/SgWjQtZCfR
— ANI (@ANI) November 1, 2023
पंजाब के अमृतसर में दिखा चांद, महिलाएं ऐसे कर रही पूजन
#WATCH | Punjab | With the sighting of the moon, women perform the rituals of #KarwaChauth and break their fast.
Visuals from Amritsar. pic.twitter.com/PKVONdOFtp
— ANI (@ANI) November 1, 2023
देखिए हिमाचल प्रदेश की राजधानी में चांद का नजारा
#WATCH | Himachal Pradesh: Women perform rituals on the occasion of Karwa Chauth in Shimla.#KarwaChauth2023 pic.twitter.com/K20camqzjK
— ANI (@ANI) November 1, 2023
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में भी चांद दिख गया है. वहीं बिहार की राजधानी पटना में भी चांद नजर आ गया है. यूपी के नोएडा में भी चंद्रमा ने अपने दर्शन दे दिए हैं.
कहां कितने बजे निकला चांद-
क्यों मनाया जाता है करवा चौथ?
करवा चौथ मनाए जाने को लेकर कई पौराणिक मान्यताएं हैं. एक समय की बात है. एक साहूकार के सात बेटे और उनकी एक बहन थी. बहन का नाम वीरवती था. सातों भाई को अपनी बहन बहुत प्यारी थी. वे पहले उसे खाना खिलाते और बाद में खुद खाते थे. एक बार उनकी बहन ससुराल से मायके आई हुई थी. शाम को भाई जब काम से घर लौटे तो देखा उनकी बहन बहुत व्याकुल थी. सभी भाई खाना खाने बैठे और अपनी बहन से भी खाने का आग्रह करने लगे, लेकिन बहन ने बताया कि उसका आज करवा चौथ का निर्जल व्रत है.
बहन ने बताया कि वह खाना सिर्फ चंद्रमा को अर्घ्य देने के बाद ही खा सकती है. हालांकि, चंद्रमा अभी तक नहीं निकला है इसलिए वह भूख-प्यास से व्याकुल हो उठी है. तब उसके भाइयों ने पीपल की आड़ में महताब आदि का सुन्दर प्रकाश फैला कर बनावटी चन्द्रोदय दिखला दिया और उसके बाद वीरवती को भोजन करवा दिया. परिणाम यह हुआ कि उसका पति तुरंत अदृश्य हो गया. फिर वीरवती ने बारह महीने तक प्रत्येक चतुर्थी को व्रत किया. अगले साल फिर करवा चौथ आने पर उसने व्रत किया और अपने पति को पुनः प्राप्त किया.