scorecardresearch
 

बर्फबारी से गुलजार हुआ केदारनाथ धाम, बदलते मौसम का लुत्फ लेते दिखे श्रद्धालु

Kedarnath Dham: केदारनाथ मंदिर पवित्र तीर्थस्थलों में से एक माना जाता है, जिसके दर्शन के लिए श्रद्धालु दूर दूर से आते हैं. बदलते मौसम के कारण केदारनाथ धाम में बर्फबारी हो रही है, जिसकी वजह से श्रद्धालु ठंड और बर्फ का लुत्फ उठा रहे हैं.

Advertisement
X
केदारनाथ धाम में हुई बर्फबारी
केदारनाथ धाम में हुई बर्फबारी

Kedarnath Dham: देश के कई राज्यों और क्षेत्रों में बर्फबारी का सिलसिला जारी है. जिसकी वजह से मैदानी भागों में भी थोड़ी ठंड बढ़ गई है. वहीं, उत्तराखंड का केदारनाथ धाम इस समय बर्फ से ढक गया है, क्योंकि वहां दो दिन से लगातार बर्फबारी हो रही है. केदारनाथ मंदिर पवित्र तीर्थस्थलों में से एक माना जाता है, जो मंदाकिनी नदी के तट पर स्थित है. 

Advertisement

केदारनाथ धाम में बढ़ी ढंड

विश्व विख्यात केदारनाथ धाम में इन दिनों जमकर बर्फबारी हो रही है. कल रात से अभी तक केदरानाथ धाम में एक फीट से अधिक तक बर्फ जम गई है. बर्फबारी के बाद पूरी केदारनगरी सफेद नजर आ रही है. धाम पहुंच रहे तीर्थ यात्री भी बर्फबारी का जमकर आनंद ले रहे हैं. हालांकि, बर्फबारी के कारण धाम में अत्यधिक ठंड बढ़ गई है. साथ ही धाम में चल रहे पुनर्निर्माण कार्य भी बंद हो गए हैं.

बर्फबारी का भक्त ले रहे आनंद

15 नवंबर को भैयादूज के पर्व पर भगवान केदारनाथ के कपाट बंद होंगे, लेकिन कपाट बंद होने से पूर्व धाम में जमकर बर्फबारी हो रही है. पिछले एक सप्ताह से धाम में बर्फबारी का दौर जारी है. कल सांय से लगातार बर्फ गिर रही है. धाम में एक फीट से अधिक तक बर्फ जम चुकी है. मंदिर परिसर के अलावा धाम की पहाड़ियों ने पूरी तरह से बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है. बर्फबारी के चलते धाम में अत्यधिक ठंड भी बढ़ गई है.

Advertisement

इसके अलावा धाम में चल रहे द्वितीय चरण के पुनर्निर्माण कार्य भी प्रभावित हो गए हैं. साथ ही हेली सेवाएं भी बाधित चल रही हैं. धाम पहुंच रहे भक्त बर्फबारी का खूब आनंद ले रहे हैं. दूसरी ओर केदारनाथ के कपाट बंद होने की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं. केदारनाथ मंदिर को लगभग 15 कुंतल फूलों से सजाया गया है. आज शाम को केदारनाथ के क्षेत्ररक्षक भैरवनाथ के कपाट बंद कर दिए जाएंगे.

Live TV

Advertisement
Advertisement