scorecardresearch
 

Ketu Gochar 2022: केतु इन 7 राशियों के जीवन में मचाएगा उथल-पुथल, इस तारीख के बाद रहें सतर्क

Ketu Transit 2022: केतु को पाप का ग्रह कहा गया है. ये ग्रह सामान्य तौर पर कष्टकारी माना जाता है. केतु का अशुभ प्रभाव किसी भी जातक के जीवन को बड़ी मुसीबत में डाल सकता है. वहीं शुभ प्रभाव जातक के जीवन में शुभ परिणाम देता है. केतु 12 अप्रैल, 2022 को तुला राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं. केतु का ये राशि परिवर्तन सभी राशियों को प्रभावित करेगा.

Advertisement
X
केतु
केतु
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 18 महीने बाद केतु बदलते हैं राशि
  • 12 अप्रैल को केतु का हो रहा राशि परिवर्तन

Ketu Transit 2022: हर जातक के जीवन में ग्रह-नक्षत्र बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान रखते हैं. ग्रहों की दशा खराब होने से जीवन पर शुभ और अशुभ प्रभाव देखने को मिलते हैं. इसके चलते कई उतार-चढ़ाव भी आते हैं. ऐसे ही दो छाया ग्रह राहु और केतु की स्थिति व्यक्ति के पक्ष में ना होने से उसके जीवन में बहुत परेशानियां आ सकती हैं. अब केतु 12 अप्रैल, 2022 को तुला राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं. इसी दिन राहु भी राशि परिवर्तन करके मेष राशि में गोचर कर जाएंगे. ज्योतिष के अनुसार केतु का राशि परिवर्तन 7 राशियों के जीवन में उथल-पुथल मचा सकता है. आइए जानते हैं किस राशि के लिए शुभ और अशुभ रहेगा केतु का ये गोचर...

Advertisement

 केतु के गोचर की तिथि व समय 
राहु की तरह केतु को भी दूसरी राशि में जाने में 1.5 साल का समय लगता है. इस वर्ष केतु मंगल के आधिपत्य वाली राशि वृश्चिक से 12 अप्रैल, 2022 को सुबह 11 बजकर 18 मिनट पर शुक्र के आधिपत्य वाली राशि तुला में गोचर करेगा. 

इन राशियों के लिए अशुभ है केतु की चाल 
1- मेष (Aries): केतु के राशि परिवर्तन मेष राशि के जातकों के जीवन में थोड़ी परेशानी ला सकता है. आपको त्वचा से संबन्धित किसी ऐसी समस्या का सामना करना पड़ सकता है. यदि आप किसी साझेदारी के व्यवसाय में हैं तो इस दौरान आपके अपने साथी के साथ संबंधों में बड़े मतभेद या टकराव हो सकते हैं, जिसका सीधा असर व्यवसाय की उत्पादकता पर पड़ सकता है.

2-वृषभ (Taurus): यह समयावधि आपके लिए अनुत्पादक साबित हो सकती है. आपको त्वचा संबंधी कुछ समस्या होने की भी आशंका है. आपको यह सलाह दी जाती है कि सड़क पर पैदल चलते समय या वाहन चलाते समय सावधान रहें चूंकि आपको कोई चोट लगने या किसी दुर्घटना की आशंका है. 

Advertisement


3- सिंह (Leo): इस राशि के जातकों को केतु के राशि परिवर्तन से परिवार की शांति और आराम में कुछ बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है.  परिवार के सदस्यों के बीच किसी बात को लेकर बार-बार झगड़ा हो सकता है. आपके लिए यह समय किसी संपत्ति में निवेश करने के लिए अनुकूल साबित नहीं होगा. 

4- तुला (Libra):इस अवधि में आप ख़ुद को थोड़ा खोया हुआ महसूस कर सकते हैं और इस बात को लेकर चिंतनशील भी हो सकते हैं. अपने व्यवसाय के लिए नई नीतियों और विचारों को पेश कर सकते हैं. हालांकि, इस अवधि में कुछ नया करना उचित नहीं है क्योंकि इसमें सफलता प्राप्त करने की दर बहुत धीमी हो सकती है.

5- वृश्चिक (Scorpio): अतिरिक्त प्रयासों से अपने जीवन के लक्ष्यों के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी. छात्रों के लिए यह अवधि अनुकूल अच्छी नहीं मानी जा रही है. छात्रों को अपने विषयों को समझने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है और उससे संबंधित कई संदेह भी हो सकते हैं 

6- धनु (Sagittarius): धनु राशि के जातकों के लिए इस समयावधि में आप लंबी दूरी की यात्रा भी कर सकते हैं. इस अवधि के दौरान आपके कुछ अनुत्पादक ख़र्च भी हो सकते हैं. इस अवधि में आपकी आमदनी में कुछ अनिश्चितता आने की आशंका है, आपका धन विभिन्न संसाधनों पर अटक सकता है. 

Advertisement

7- मीन (Pisces):  मीन राशि के जातकों को पेशेवर मोर्चे पर आसानी से सफलता न मिलने की आशंका है, जिसकी वजह से स्वयं को साबित करने के लिए आपको कड़ी मेहनत करनी पड़ सकती है.  इस अवधि में आपको कुछ त्वचा रोग और जीवाणु संक्रमण से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. 


इनके लिए शुभता के संकेत 
1- मिथुन (Gemini): मिथुन राशि के जातकों के छठे भाव में स्थित रहेगा. यह समय उन छात्रों के लिए अनुकूल साबित हो सकता है जो इस दौरान किसी परीक्षा में बैठने वाले हैं. यह समय चिकित्सा पेशेवरों के लिए भी अनुकूल साबित हो सकता है. जो लोग किसी पुरानी बीमारी से पीड़ित हैं, उन्हें इस गोचर काल में स्वास्थ्य लाभ मिलने की संभावना है. 

2- कर्क (Cancer):  कर्क राशि के जातकों के लिए केतु की यह स्थिति उत्साहजनक रह सकती है. यह समय उन लोगों के लिए भी विशेष रूप से अनुकूल साबित हो सकता है, जो विभिन्न भाषाओं को सीखने में रुचि रखते हैं या अनुवादक के रूप में अपना करियर बनाना चाहते हैं. इस दौरान आपके जीवन में किसी विशेष शख़्स के आगमन की संभावना है और जो लोग एकल जीवन व्यतीत कर रहे हैं, वे इस अवधि में किसी प्रेम संबंध में आ सकते हैं.

Advertisement

3- कन्या (Virgo): कन्या राशि के जातक ऊर्जा से भरे रह सकते हैं और अपने प्रयासों में आक्रामक तरीके से काम कर सकते हैं.  यह समय उन जातकों के भी अनुकूल साबित हो सकता है जो लेखन क्षेत्र में हैं या कंटेन्ट राइटर हैं. 


4- मकर (Capricorn):  मकर राशि के जातकों के लिए केतु आपके ग्यारहवें भाव से गोचर करेगा.  आप एक से अधिक स्रोतों से कमाई कर सकते हैं, जो आपका आर्थिक विकास हो सकता है. इस गोचर के दौरान आपका अपने मित्रों और बड़े भाई-बहनों के साथ आपके संबंध बहुत सौहार्दपूर्ण नहीं हो सकते हैं.

5- कुंभ (Aquarius): कुंभ राशि के जातकों के पेशेवर जीवन में कुछ प्रमुख बदलाव आ सकते हैं. आप कामयाबी हासिल करने में सफल हो सकते हैं और इस समय के दौरान पूरी ताकत और ऊर्जा के साथ काम कर सकते हैं. 

 

Advertisement
Advertisement