scorecardresearch
 

Kharmas 2023: खरमास कल से शुरू, हिंदू धर्म में अगले एक महीने तक बंद रहेंगे ये शुभ कार्य

Kharmas 2023: सूर्य के इस राशि में प्रवेश के साथ शुभ कार्य बंद हो जाते हैं. ये स्थिति लगभग एक माह तक बनी रहती है. इस समय ज्योतिषीय कारणों से शुभ कार्य वर्जित हो जाते हैं. इसलिए धनु खरमास भी कहते हैं. सूर्य के पुनः मकर राशि में जाने के बाद ही शुभ कार्य शुरू हो पाते हैं.

Advertisement
X
Kharmas 2023: आज से शुरू खरमास, हिंदू धर्म में अगले एक महीने तक बंद रहेंगे ये शुभ कार्य
Kharmas 2023: आज से शुरू खरमास, हिंदू धर्म में अगले एक महीने तक बंद रहेंगे ये शुभ कार्य

Kharmas 2023: सूर्य 16 दिसंबर को शाम करीब 04.09 बजे धनु राशि में प्रवेश करेंगे. सूर्य के इस राशि में प्रवेश के साथ शुभ कार्य बंद हो जाते हैं. ये स्थिति लगभग एक माह तक बनी रहती है. इस समय ज्योतिषीय कारणों से शुभ कार्य वर्जित हो जाते हैं. इसलिए धनु खरमास भी कहते हैं. सूर्य के पुनः मकर राशि में जाने के बाद ही शुभ कार्य शुरू हो पाते हैं. आइए जानते हैं कि खरमास में कौन से कौन-कौन से कार्य वर्जित माने जाते हैं.

Advertisement

खरमास में कौन से कार्य वर्जित होते हैं?
खरमास में विवाह और विवाह से संबंधित मंगल कार्य वर्जित होते हैं. इसमें नए मकान का निर्माण और संपत्ति संबंधी कार्य नहीं किए जाते हैं. नए व्यवसाय की शुरुआत और नया कारोबार भी वर्जित होता है. अन्य मंगलकार्य जैसे द्विरागमन, कर्णवेध और मुंडन आदि भी खरमास में नहीं करने चाहिए.

खरमास में कैसा रहेगा राशियों का हाल
मेष- व्यर्थ के विवाद और स्वास्थ्य का ध्यान ररखें 
वृष- चोट चपेट और मानसिक तनाव से बचें  
मिथुन- महत्वपूर्ण काम बन सकते हैं, वैवाहिक जीवन का ध्यान दें 
कर्क- रुके हुए काम पूरे होंगे, शत्रु परास्त होंगे 
सिंह- आकस्मिक धन हानि हो सकती है 
कन्या- करियर में समस्या, अनावश्यक विवाद हो सकते हैं 
तुला- विदेश यात्रा के योग, सारे काम बनेंगे 
वृश्चिक- चोट चपेट और धन हानि से बचाव करें 
धनु- काम का बोझ बढ़ेगा, वाणी और क्रोध पर नियंत्रण ररखेंं  
मकर- आंखों और रक्तचाप की समस्या, यात्रा में सावधान रहें 
कुम्भ- शिक्षा प्रतियोगिता में लाभ, नए काम की शुरुआत 
मीन- नौकरी में सफलता के योग, रुके काम पूरे होंगे 

Advertisement

खरमास में हो समस्या तो क्या करें?
यदि खरमास आपके लिए अनुकूल न हो तो नित्य प्रातः सूर्य देव को हल्दी मिलाकर जल अर्पित करें. इसके बाद विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें. एक ताम्बे का छल्ला धारण करें. दिन की शुरुआत गुड खाकर करें. पूर्व दिशा की तरफ सर करके सोना शुरू कर दें.

Live TV

Advertisement
Advertisement