scorecardresearch
 

Last Chandra Grahan: साल 2021 का अंतिम चंद्र ग्रहण लगेगा जल्द, इस राशि वाले रहें सतर्क

Chandra Grahan November 2021: साल 2021 का चंद्र ग्रहण अगले महीने 19 नवंबर 2021 दिन शुक्रवार को लगेगा. वैज्ञानिकों के अनुसार ये एक खगोलीय घटना है, लेकिन ज्योतिष की मानें तो चंद्र ग्रहण लगना बहुत ही अशुभ होता है. ये निगेटिव एनर्जी देता है, जिससे जातकों के जीवन पर बुरा प्रभाव पड़ता है. ऐसे में कुछ राशियों के जातकों को सावधान रहने की सलाह दी जाती है.

Advertisement
X
अगले महीने लगेगा साल 2021 का अंतिम चंद्र ग्रहण (फोटो/Getty images)
अगले महीने लगेगा साल 2021 का अंतिम चंद्र ग्रहण (फोटो/Getty images)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • वृषभ राशि और कृतिका नक्षत्र में लगेगा चंद्र ग्रहण
  • चंद्र ग्रहण के दौरान शिव आराधना करने से मिलता लाभ

Chandra Grahan 2021: साल का आखिरी चंद्र ग्रहण (Last lunar eclipse of 2021) 19 नवंबर 2021 दिन शुक्रवार को लगेगा. यह चंद्रग्रहण वृषभ राशि और कृतिका नक्षत्र में लगेगा. इससे वृषभ राशि सबसे अधिक प्रभावित होगी. हालांकि ये आंशिक चंद्र ग्रहण होगा, जो भारत के असम और अरुणाचल प्रदेश में ही कुछ समय के लिए दिखाई देगा. इसके अलावा अमेरिका, उत्तरी यूरोप, पूर्वी एशिया, ऑस्ट्रेलिया और प्रशांत महासागर क्षेत्र में इस चंद्र ग्रहण को देखा जा सकेगा. 

Advertisement

भारत में चंद्र ग्रहण का समय 
भारतीय समयानुसार 19 अक्टूबर 2021 दिन शुक्रवार को सुबह 11:34 मिनट से चंद्र ग्रहण शुरू हो जाएगा, जो शाम 05:33 मिनट पर खत्‍म होगा. हालांंकि भारत में ग्रहण का सूतक मान्य नहीं होगा, लेकिन धार्मिक मान्यता के अनुसार, ग्रहण के दौरान कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना आवश्यक है. सूतक काल में खाने-पकाने, पूजा-पाठ से परहेज करना चाहिए. इस दौरान भगवान का ध्यान करें. ग्रहण के बाद स्‍नान जरूर करें. इस अवधि में गर्भवती महिलाओं को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है. चंद्र ग्रहण के दौरान शिव आराधना करने से लाभ मिलता है.

इस राशि के जातक रहें सावधान
ज्योतिषाचार्य श्रीपति त्रिपाठी ने बताया कि यह चंद्रग्रहण वृष राशि और कृतिका नक्षत्र में लगेगा. इसलिए वृषभ राशि वालों के लिए यह चंद्र ग्रहण ठीक नहीं रहेगा. इस राशि के जातकों को किसी से वाद-विवाद और फिजूल खर्चों से बचने की सलाह दी जाती है. यदि संभव हो सके, तो इस अवधि के दौरान वृष राशि के जातक एकांत में रहकर प्रभु का ध्यान करें. ऐसा करने से मन शांत रहेगा और ये कठिन समय आसानी से गुजर भी जाएगा. 

Advertisement

क्या होता है उपछाया ग्रहण
 चंद्र ग्रहण के शुरू होने से पहले चंद्रमा धरती की उपछाया में प्रवेश करता है. जब चंद्रमा पृथ्वी की वास्तविक छाया में प्रवेश किए बिना ही बाहर निकल आता है तो उसे उपछाया ग्रहण कहते हैं. चंद्रमा जब धरती की वास्तविक छाया में प्रवेश करता है, तभी उसे पूर्ण रूप से चंद्र ग्रहण माना जाता है. उपछाया ग्रहण को वास्तविक चंद्र ग्रहण नहीं माना जाता है. ज्योतिष में भी उपछाया को ग्रहण का दर्जा नहीं दिया गया है.

 

Advertisement
Advertisement