scorecardresearch
 

PM मोदी ने 18वीं लोकसभा के गठन पर समझाया 'मूलांक 9' का महत्व, जानें क्यों खास है ये अंक

Lok Sabha Session 2024: लोकसभा सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि 18वीं लोकसभा नए संकल्पों के साथ अपना काम करेगी. चूंकि वैदिक अंक शास्त्र में 18 अंक का मूलांक 9 (1+8) होता है, इसलिए पीएम मोदी ने विस्तार से इसका महत्व समझाया.

Advertisement
X
वैदिक अंक शास्त्र में 18 अंक का मूलांक 9 (1+8) होता है, इसलिए पीएम मोदी विस्तार से इसका महत्व समझाया.
वैदिक अंक शास्त्र में 18 अंक का मूलांक 9 (1+8) होता है, इसलिए पीएम मोदी विस्तार से इसका महत्व समझाया.

Lok Sabha Session 2024: देश की 18वीं लोकसभा के पहले सत्र का आगाज आज से होने जा रहा है. यह संसद सत्र आगामी 3 जुलाई तक चलेगा. लोकसभा सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि 18वीं लोकसभा नए संकल्पों के साथ अपना काम करेगी. चूंकि वैदिक अंक शास्त्र में 18 अंक का मूलांक 9 (1+8) होता है, इसलिए पीएम मोदी ने विस्तार से इसका महत्व समझाया.

Advertisement

पीएम मोदी ने कहा कि भारत की सांस्कृतिक विरासत से जो लोग परिचित हैं, वे इस बात से परिचित हैं कि हमारे देश में 18 अंक का सात्विक मूल्य है. गीता के अध्याय भी 18 हैं, जो कर्तव्य और करुणा का संदेश देती है. वैदिक अंक शास्त्र के अनुसार, 18 का मूलांक 9 है और यह अंक पूर्णता की गारंटी देता है. 9 मूलांक पूर्णता का प्रतीक अंक है. हमारे देश में भी लोगों को 18 वर्ष की आयु में ही मताधिकार मिलता है. पीएम मोदी ने कहा कि 18वीं लोकसभा का गठन भी एक शुभ संकेत है.

आइए अब आपको वैदिक अंक शास्त्र के नजरिए से समझाते हैं कि आखिर मूलांक 9 क्या होता है. मूलांक 9 बनता कैसे है. किस तिथि पर जन्मे लोग इसके दायरे में आते हैं. और जिन लोगों का मूलांक 9 होता है, वे कितने भाग्यशाली होते हैं.

Advertisement

किन लोगों का होता है मूलांक 9?
वैदिक अंक शास्त्र के अनुसार, जिन लोगों का जन्म 9, 18 या 27 तारीख को हुआ है, वे सभी मूलांक 9 के दायरे में आते हैं. उदाहरण के लिए यदि किसी व्यक्ति का जन्म 18 तारीख को हुआ है तो 1 और 8 अंक को जोड़ने पर 9 मूलांक बनेगा. इसी तरह, अगर किसी जातक का जन्म 27 तारीख को हुआ है तो 2 और 7 अंक को जोड़ने पर मूलांक 9 बनेगा.

मूलांक 9 वालों के बारे में जरूरी बातें
- मूलांक 9 के जातक पढ़ाई-लिखाई में बहुत अच्छे माने जाते हैं. इनमें किसी भी विषय को ग्रहण करने की अथाह शक्ति होती है. नई तकनीकों को सीखने में भी यह लोग बिल्कुल पीछे नहीं रहते हैं.

- आर्थिक स्थिति की बात करें तो कमाई के मामले में यह लोग कभी किसी से पीछे नहीं रहते हैं. हालांकि ये पैसा खर्च भी खूब करते हैं. इनके पास जमीन-जायदाद या संपत्ति की भी कमी नहीं रहती है.

- मूलांक 9 के जातकों को बचपन में सुख कम मिलता है. लेकिन धीरे-धीरे परिस्थिति में सुधार आने लगता है. यए लोग कड़ी मेहनत से किस्मत लिखने में बड़े महाहिर होते हैं.

- हालांकि प्रेम संबंधों के मामले में यह कभी स्थायी नहीं रहते हैं. गुस्से, स्वाभिमान या अभिमान के कारण इनके प्रेम सम्बंधों को टूटते हुए देखा गया है.

Advertisement

- स्वास्थ्य की बात करें तो मूलांक 9 वाले सामान्तः बुखार, सिर दर्द, चोट, रक्तविकार, उदर रोग आदि से कष्ट में रहते हैं. इन्हें दुर्घटनाओं से सावधान रहने की भी सलाह दी जाती है.

- इनके लिए रविवार, मंगलवार, सोमवार और गुरुवार के दिन शुभ रहते हैं. रंगों की बात करें तो इनके लिए लाल व गुलाबी रंग अनुकूल होते हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement