Magh Purnima 2023: शास्त्रों में पूर्णिमा का खास महत्व है. इस बार माघ पूर्णिमा 05 फरवरी 2023 को पड़ रही है. धार्मिक मान्यता है कि इस दिन नदीयों में स्नान और उसके बाद दान करने से पुण्य की प्राप्ति होती है. साथ ही इस दिन व्रत, हवन, जप और पूजा करने से विशेष लाभ की प्राप्ति होती है. माघ पूर्णिमा को मघा और माघी पूर्णिमा के नाम से जाना जाता है. शास्त्रों के अनुसार यदि माघ पूर्णिमा के दिन पुष्य नक्षत्र हो तो इस तिथि का महत्व और बढ़ जाता है. आइए जानते हैं कि माघ पूर्णिमा के दिन क्या करें और क्या न करें.
1. देर तक न सोएं
माघ पूर्णिमा के दिन देर तक नहीं सोना चाहिए. ऐसा करने से जीवन में दुर्भाग्य आता है. साथ ही इस दिन घर को गंदा नहीं रखना चाहिए, इससे घर में नकारात्मकता आती है और धन की देवी मां लक्ष्मी का आगमन नहीं होता है.
2. काले वस्त्र न पहने
माघ पूर्णिमा के दिन काले वस्त्र पहनना निषेध माना गया है. ऐसा करने से जीवन में नकारात्मक ऊर्जा आने लगती है. साथ ही मनुष्य की बुद्धि खराब होने लगती है.
3. लड़ाई झगड़ा न करें
माघ पूर्णिमा के दिन घर में किसी तरह का कलह या लड़ाई झगड़ा नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से घर की सुख-शांति भंग हो जाती है. साथ ही माता लक्ष्मी भी नाराज हो जाती हैं, जिसका असर आर्थिक स्थिति पर पड़ता है.
4. बाल और नाखून न काटें
इन दिन बाल और नाखून नहीं कटवाने चाहिए. बालों और नाखूनों को काटने के बाद शरीर को मृत हिस्सों के रूप में देखा जाता है इसलिए पूर्णिमा तिथि के दिन इन भागों को काटने से माता लक्ष्मी रुष्ट हो जाती हैं.
5. किसी का अपमान न करें
माघ पूर्णिमा के दिन घर के बड़े बुजुर्गों का अपमान नहीं करना चाहिए. साथ ही किसी महिला के साथ गलत व्यवहार भी नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से पितृ दोष लगता है, जिससे जीवन में तमाम तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
6. किसी को अपशब्द न बोलें
माघ पूर्णिमा के दिन किसी की भी निंदा नहीं करनी चाहिए न किसी के लिए गलत शब्दों का प्रयोग करना चाहिए. मान्यता है कि ऐसा करने से मां लक्ष्मी हमेशा के लिए रुष्ट हो जाती हैं. इसलिए, अपनी वाणी को नियंत्रण में रखना चाहिए.
7. तामसिक भोजन का सेवन न करें
माघी पूर्णिमा के दिन भूलकर भी मांस या मदिरा का सेवन नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से माता लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं और ऐसे घर में कभी भी लक्ष्मी का वास नहीं होता है.
माघ पूर्णिमा शुभ मुहूर्त (Magh Purnima 2023 Shubh Muhurat)
हिंदू पंचांग के अनुसार, माघ पूर्णिमा की शुरुआत 04 फरवरी 2023, शनिवार को रात 09 बजकर 29 मिनट पर होगी और इसका समापन 05 फरवरी, रविवार को रात 11 बजकर 58 मिनट पर होगा. उदयातिथि के अनुसार, माघ पूर्णिमा 05 फरवरी को ही मनाई जाएगी. इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग की शुरुआत सुबह 07 बजकर 07 से लेकर दिन में 12 बजकर 13 मिनट तक रहेगा. साथ ही इस दिन पुष्य और अश्लेषा नक्षत्र का निर्माण भी हो रहा है, जो माघ पूर्णिमा के लिए बेहद शुभ माना जाता है.