scorecardresearch
 

Mahashivratri 2023: शनि की साढ़ेसाती के प्रकोप से बचने के लिए महाशिवरात्रि पर करें ये खास उपाय, मिलेगी राहत

Mahashivratri 2023: महाशिवरात्रि 18 फरवरी को मनाई जाएगी. महाशिवरात्रि पर इस बार महासंयोग भी बन रहे हैं. इस बार महाशिवरात्रि पर शनि और सूर्य के अलावा चंद्रमा भी कुंभ राशि में विराजमान रहेंगे जिसके परिणामस्वरूप कुंभ राशि में शनि, सूर्य और चंद्रमा मिलकर त्रिग्रही योग का निर्माण करेंगे. महाशिवरात्रि पर शनि प्रदोष व्रत का अति शुभ संयोग भी बन रहा है. आइए जानते हैं कि महाशिवरात्रि के खास उपाय, जिनसे शनि की साढ़ेसाती का प्रभाव कम होगा.

Advertisement
X
महाशिवरात्रि 2023
महाशिवरात्रि 2023

Mahashivratri 2023: महाशिवरात्रि इस बार 18 फरवरी को पड़ रही है. ज्योतिषियों के अनुसार, इस बार की महाशिवरात्रि बेहद खास मानी जा रही है क्योंकि ये शनिवार की त्रयोदशी है. देखा जाए तो जनवरी में शनि ने राशि परिवर्तन किया था. साथ ही कुछ राशियों पर शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या भी चल रही है. फरवरी के मध्य में कुंभ राशि में सूर्य और शनि की युति भी हुई है. इस बार महाशिवरात्रि पर महासंयोग भी बन रहा है. जहां एक ओर सूर्य, चंद्रमा और शनि के साथ त्रिग्रही योग बन रहा है, वहीं महाशिवरात्रि पर शनि प्रदोष व्रत भी पड़ रहा है. 

Advertisement

महाशिवरात्रि का सर्वार्थसिद्धि योग 18 फरवरी को शाम को 07 बजकर 51 पर लगेगा और इसका समापन 19 फरवरी को सुबह 07 बजकर 01 मिनट पर होगा. लेकिन महाशिवरात्रि की त्रयोदशी तिथि शाम को 07 बजकर 51 से लेकर 08 बजकर 01 मिनट तक रहेगी यानी यह 10 मिनट बेहद शुभ रहने वाले हैं. इसलिए इन दुर्लभ और शुभ संयोगों के कारण शनि की दशा से प्रभावित लोग साढ़े साती और ढैय्या से कुछ राहत मिलेगी शनि की दशा से प्रभावित लोग साढ़े साती और ढैय्या से कुछ राहत मिलेगी. 

महाशिवरात्रि पर करें ये खास उपाय

1. नौकरी के लिए

शिवरात्रि के दिन जलधारा से भगवान शिव का अभिषेक करें. उस समय मन ही मन "नमः शिवाय" कहते जाएं. शिव जी से रोजगार प्राप्ति की प्रार्थना करें. संध्याकाल को शिव मंदिर में 11 घी के दीपक जलाएं.

Advertisement

2. शिक्षा और एकाग्रता के लिए 

शिवरात्रि के दिन भगवान शिव को दूध मिला जल अर्पित करें. जल में अत्यंत अल्प मात्रा दूध की मिलाएं. इसकी धारा लगातार शिवलिंग पर गिराते रहें. उस समय "शिव - शिव" कहते जाएं. शिव लिंग से स्पर्श कराके पांच-मुखी रुद्राक्ष धारण करें.

3. करें हनुमान जी का पूजन

शनि की साढ़े साती और ढैय्या से प्रभावित लोगों को इस दिन भगवान शिव जी के साथ हनुमान जी की भी पूजा करनी चाहिए.

4. करें इन मंत्रों का जाप

महाशिवरात्रि के दिन शिव पुराण का पाठ और महामृत्युंजय मंत्र का जाप जरूर करें. 

5. धन की प्राप्ति के लिए 

दूध,दही,शहद,शक्कर और घी से भगवान शिव का अभिषेक करें. एक एक करके चीज़ें अर्पित करें. एक साथ चीज़ें न मिलाएं. इसके बाद जल धारा अर्पित करें ."ॐ पार्वतीपतये नमः" का यथाशक्ति जप करें. फिर धन प्राप्ति के लिए प्रार्थना करें.

7. संतान के लिए

शिवलिंग पर शुद्ध घी अर्पित करें. फिर जल की धारा अर्पित करें. फिर संतान प्राप्ति के लिए प्रार्थना करें. यह प्रयोग पति पत्नी एक साथ करें तो उत्तम होगा. 

8. वैवाहिक जीवन 

पति पत्नी एक साथ शिवलिंग पर जलधारा अर्पित करें. अर्पित करते समय "शिव - शिव" कहते जाएं. इसके बाद शिवलिंग पर गुलाब की पंखुड़ियाँ अर्पित करें. सुखद वैवाहिक जीवन की प्रार्थना करें.

Advertisement

9. महाशिवरात्रि का महाउपाय

रात्रि में शिवजी के समक्ष घी का दीपक जलाएं. इसके बाद उन्हें "शमी पत्र" अर्पित करें. साथ में उन्हें रुद्राक्ष की माला या रुद्राक्ष भी अर्पित करें ."नमः शिवाय" का यथाशक्ति जाप करें. जो भी मनोकामना है, उसके पूर्ण हो जाने की प्रार्थना करें. इसके बाद रुद्राक्ष को गले में धारण कर लें.

Advertisement
Advertisement