Mahashivratri 2023: महाशिवरात्रि हिंदुओं का बड़ा पर्व माना जाता है. इस दिन भक्त भगवान शंकर को प्रसन्न करने के लिए विशेष पूजा-अर्चना करते हैं. पूरे विधि विधान से उपासना करने वालों को भोले बाबा का आशीर्वाद जरूर मिलता है. मान्यता है की महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव का मां पार्वती से विवाह हुआ था. महाशिवरात्रि पर्व पर भगवान शिव की पूजा करने से वैवाहिक जीवन में समृद्धि आती है एवं दांपत्य जीवन में आने वाले सभी प्रकार के कष्टों से मुक्ति मिलती है. इस बार 18 फरवरी 2023 को महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाएगा. आइए जानते हैं शिवलिंग पर किन चीजों को चढ़ाना चाहिए.
भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए उन पर ये 10 चीजें अर्पित जरूर करें
1. दूध- महाशिवरात्रि पर भोले बाबा का दूध से अभिषेक करना अत्यंत ही पुण्यकारी माना गया है. इस दिन शिवजी के रुद्राभिषेक का विशेष महत्व है. शिवलिंग का दूध से रुद्राभिषेक करने पर समस्त मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं. साथ ही इस दिन दूध का दान करना भी बेहद शुभ माना जाता है.
2. जल- अगर ऊं नमः शिवायः का जाप करते हुए शिवलिंग पर जल अर्पित करेंगे तो आपका मन शांत रहेगा. मान्यता के अनुसार विष का प्रभाव कम करने के लिए देवताओं ने उनके ऊपर जल डाला था. तब से उनको नीलकंठ के नाम से सुशोभित किया गया.
3. बिल्वपत्र- भगवान के तीन नेत्रों का प्रतीक है बिल्वपत्र. अत: तीन पत्तियों वाला बिल्वपत्र शिव जी को अत्यंत प्रिय है. प्रभु आशुतोष के पूजन में अभिषेक व बिल्वपत्र का प्रथम स्थान है. ऋषियों ने कहा है कि बिल्वपत्र भोले-भंडारी को चढ़ाना एवं 1 करोड़ कन्याओं के कन्यादान का फल एक समान है.
4. केसर- लाल केसर से शिव जी का तिलक करने से जीवन में सौम्यता आती है और मांगलिक दोष समाप्त होता है. ऐसा कहते है कि महाशिवरात्रि पर अगर अपने व्यापारिक दस्तावेजों पर केसर से तिलक करेंगे, तो सभी अड़चने दूर होंगी और धंधा कभी मंदा नहीं पड़ेगा.
5. इत्र- शिवलिंग पर इत्र छिड़कना शुभ माना गया है. इत्र के छिड़काव से हमारे मन की शुद्धि होती है और हम तामसी प्रवतियों से मुक्त हो पाते हैं. भोले बाबा पर इत्र छिड़कने से भक्तों को सद्बुद्धि मिलती है और वो कभी भी सत्य की राह से नही भटकते.
6. दही- शिव जी को दही चढ़ाने से व्यक्ति परिपक्व बनता है और उसके जीवन में स्थिरता आती है. ऐसी भी मान्यता है कि अगर भोले बाबा को नियमित रूप से दही अर्पण किया जाए, तो जीवन की सभी अड़चने, कठिनाइंया दूर होती है.
7. घी- देसी घी शक्ति का परिचायक है. इसलिए शिवलिंग पर घी से अभिषेक करने से व्यक्ति बलवान बनता है. संतान प्राप्ति के लिए भी भगवान शिव को घी चढ़ाए. ऐसा करने से घर में बच्चे की किलकारी अवश्य गूंजेगी.
8.चंदन- वेद पुराणों के मुताबिक महाकाल को चंदन लगाने से एक इंसान को आकर्षक रूप मिलता है और उसके जीवन में मान, सम्मान और ख्याति की कभी कमी नहीं आती.
9. शहद- शहद का अर्थ होता है मीठा. ऐसा माना जाता है भोले बाबा कभी भी किसी की तरफ किसी भी प्रकार का द्वेष नहीं रखते. शिव जी को शहद लगाने से वाणि में मधुरता आती है और दिल में परोपकार की भावना जगती है.
10. भांग- भगवान शिव और भांग का बहुत गहरा रिश्ता है. ऐसा कहा जाता है कि समुद्र मंथन के समय विष के प्रभाव को कम करने के लिए भांग का भी प्रयोग किया गया था. हमारे पुराणों में भांग को एक दिव्य औषधि के रुप में देखा गया है जिससे चर्म रोगों का इलाज संभव है.