मलमास का महीना आज 18 जुलाई 2023 से शुरू हो चुका है. इसे अधिकमास भी कहा जाता है. मलमास का महीना भगवान विष्णु को समर्पित माना जाता है. मलमास का यह महीना 18 जुलाई 2023 से शुरू होकर 16 अगस्त 2023 तक रहेगा. वैसे तो इस दौरान भगवान विष्णु योग निद्रा में रहते हैं लेकिन फिर भी उनकी कृपा भक्तों पर बनी रहती है. मलमास के दौरान भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना और कुछ खास उपाय करने से सभी पाप नष्ट हो जाते हैं और धन-धान्य की कमी भी पूरी होती है.
क्यों होते हैं इस माह में शुभ काम वर्जित
सूर्य की गणना के आधार पर प्रायः इन दोनों माह को धनु मास और मीन मास कहा जाता है. इन दोनों महीनों में मांगलिक कार्यों पर विराम लग जाता है. इस माह के दौरान विवाह, गृह प्रवेश, वास्तु पूजा आदि शुभ काम नहीं किए जाते हैं. मलमास माह के दौरान दान-पुण्य करना चाहिए, मान्यताओं के अनुसार ऐसा करने से देवों की कृपा बनी रहती है और घर में सुख संपन्नता बनी रहती है.
मलमास के दौरान करें ये उपाय
आज हम आपको मलमास के दौरान किए जाने वाले कुछ खास उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें रोजाना करने से जिंदगी में आने वाले सभी दुख दूर हो जाते हैं. आइए जानते हैं मलमास या अधिकमास में की जाने वाली पांच शुभ चीजों के बारे में-
भगवान हरि की पूजा-आराधना- मलमास भगवान विष्णु का महीना होता है. इस दौरान रोजाना भगवान हरि की पूजा-आराधना और उनके मंत्रों का जाप करें. इस दौरान भगवान हरि के नाम का हवन करना काफी शुभ माना जाता है. वैसे तो मलमास में कोई भी शुभ कार्य नहीं किए जाते लेकिन आप भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा-अर्चना कर सकते हैं.
मोक्ष प्राप्ति के उपाय- मलमास के दौरान श्रीमद् भागवत कथा का पाठ करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है. इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और खुशियां आती हैं.
मनोकामनाएं पूरी करने के लिए- मलमास के दौरान भगवान विष्णु की पूजा के साथ ही विष्णु सहस्त्रनाम का जाप करना भी काफी ज्यादा शुभ माना जाता है. साथ ही इस महीने में हर रोज पानी में दूध मिलाकर तुलसी माता को अर्घ्य दें. ऐसा करने से व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं.
मां लक्ष्मी का आशीर्वाद पाने के लिए- इस पूरे महीने में भगवान विष्णु और माता तुलसी की पूजा करने के बाद तुलसी की मिट्टी का तिलक लगाएं. तुलसी, भगवान विष्णु को अति प्रिय है और तुलसी के बिना भगवान विष्णु की पूजा को अधूरा माना जाता है. रोजाना तुलसी की मिट्टी का तिलक लगाने से धन प्राप्ति के मार्ग खुलते हैं.
पुण्य प्राप्ति के लिए- मलमास के महीने में ब्रजभूमि की यात्रा करना काफी शुभ माना जाता है. इस दौरान ऐसा करने से व्यक्ति को पुण्य की प्राप्ति होती है.
श्री हरि के इन नामों का करें जाप
विष्णु, नारायण, कृष्ण, गोविन्द, दामोदर, ह्रषीकेश, केशव, माधव, जनार्दन, गरूडध्वज, पीताम्बर, अच्युत, उपेन्द्र, चक्रपाणि, चतुर्भुज, पद्यनाभ, मधुरिपु, वासुदेव, त्रिविक्रम, देवकीनन्दन, श्रीपति, पुरूषोत्तम, वनमाली, विश्वम्भर, पुण्डरीकाक्ष, वैकुण्ठ, दैत्यारि.