Mangal Rahu Angkarak Yog: ग्रहों के सेनापति मंगल 27 जून की सुबह स्वराशि मेष में आ गए हैं. मंगल अब पूरे डेढ़ महीने (45 दिन) इसी राशि में रहने वाले हैं. 10 अगस्त को मंगल वृषभ राशि में गोचर कर जाएंगे. चूंकि मेष राशि में पाप ग्रह राहु पहले से बैठा हुआ है, इसलिए मंगल के आने से अंगकारक योग का निर्माण हो गया है. जो पांच राशि के जातकों की मुश्किलें बढ़ाने वाला है. आइए जानते हैं यह अंगकारक योग 10 अगस्त तक किन राशियों की मुश्किलें बढ़ाएगा.
वृषभ: वृषभ राशि के जातकों को 10 अगस्त तक शत्रुओं से सावधान रहना होगा. ये अशुभ योग बनने से आपके दैनिक कामकाजों में बाधाएं उत्पन्न हो सकती हैं. मानसिक तनाव बढ़ेगा. नौकरी-व्यापार पर भी असर होगा.
कन्या: कन्या राशि वालों के दांपत्य जीवन में तनाव बढ़ सकता है. सेहत से जुड़ी परेशानियां खड़ी हो सकती हैं. कर्जों का भार बढ़ेगा. योजनाएं अधूरी रह सकती हैं. लंबी यात्राओं के योग बनेंगे. घर-परिवार से दूर हो सकते हैं.
मकर: मकर राशि वालों को इस दौरान स्वास्थ्य का ख्याल रखना होगा. खर्चों में बढ़त से तनाव होगा. मेहनत का फल कम मिल पाएगा. लंबे समय से हो रही सेविंग खर्च हो सकती है. क्रोध और असंयमित भाषा आपकी मुश्किलें बढ़ाएंगी.
कुंभ: स्थान परिवर्तन के योग बन रहे हैं. आपके सीक्रेट दूसरों को पता चल सकते हैं. किस्मत का साथ भी नहीं मिल पाएगा. विद्यार्थियों के लिए भी समय अनुकूल नहीं है. सरकारी नौकरी की तैयारी करने वालों का मन विचलित रहेगा.
मीन: खर्चों की अधिकता मीन राशि वालों को बेचैन करेगी. कर्ज या लोन का भार भी बढ़ सकता है. इस दौरान लिया गया उधार आप लंबे समय तक चुकाने में असमर्थ होंगे. 10 अगस्त तक बजट बनाकर चलेंगे तो बेहतर होगा.