scorecardresearch
 

Mangal Gochar 2023: मिथुन राशि में मंगल का होने जा रहा है गोचर, इन 4 राशियों को होगा लाभ ही लाभ

Mangal Gochar 2023: मंगल को ग्रहों का सेनापति कहा जाता है. मंगल की दशा में बदलाव होने जा रहा है. 13 मार्च को मंगल मिथुन राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं. तो आइए ज्योतिर्विद राखी मिश्रा जी से राशिनुसार जानते हैं कि क्या होगा जब मंगल वृषभ से निकलकर मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे.

Advertisement
X
मंगल गोचर 2023
मंगल गोचर 2023

Mangal Gochar 2023: मंगल 13 मार्च को वृषभ राशि से निकलकर मिथुन राशि में सुबह 05 बजकर 35 मिनट पर प्रवेश करेंगे. मिथुन राशि के स्वामी बुध है. वहीं, मंगल और बुध में शत्रुता भी है. मंगल को भूमि, भवन और रिश्तों के लिए कारग्रह माना गया है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मंगल को ग्रहों का सेनापति कहा जाता है. आइए जानते हैं ज्योतिर्विद राखी मिश्रा जी से कि मंगल का मिथुन में राशि परिवर्तन सभी राशियों के लिए कैसा प्रभाव लेकर आएगा.

Advertisement

1. मेष

मेष राशि में मंगल का ये गोचर तीसरे भाव में होने जा रहा है. इस समय आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी. आप किसी भी परिस्थिति को आसानी से हल कर पाएंगे. छोटे भाई बहनों से अलगाव की परिस्थिति बन सकती है. लेकिन इस परिस्थिति को आप सूझबूझ से संभाल सकते हैं. जो लोग प्रॉपर्टी का काम करते हैं, उन्हें लाभ होने की संभावना बन रही है. 

2. वृषभ

मंगल का ये गोचर वृषभ राशि के दूसरे भाव में होने जा रहा है. इस समय आप अपनी वाणी पर संयम रखें. जीवन में उतार चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं. इस समय वृषभ राशि के लोगों को सेहत का ख्याल रखना होगा. पैतृक संपत्ति को लेकर विवाद हो सकता है. इस समय मानसिक तनाव का सामना करना पड़ सकता है. 

Advertisement

3. मिथुन

मंगल का ये गोचर मिथुन राशि के लग्न भाव में हो रहा है. व्यवहार को इस समय संयमित रखने की जरूरत है. लड़ाई झगड़े और विवाद से मिथुन राशि वालों को सावधान रहना होगा. कोई भी नई पार्टनरशिप नहीं करनी है. इसके साथ ही इस समय भूमि भवन न खरीदें, नुकसान हो सकता है. 

4. कर्क

मंगल का ये गोचर कर्क राशि के बारहवें भाव में होने जा रहा है. कर्क के लिए ये गोचर शुभ नहीं है. इस समय खर्चों में बढ़ोतरी हो सकती है. व्यर्थ की भागदौड़ का सामना करना पड़ सकता है. सेहत का ख्याल रखना होगा. वहीं, पैसे के लेनदेन से सावधान रहें. 

5. सिंह

सिंह राशि वालों के लिए ये गोचर शुभ रहने वाला है. मंगल का ये गोचर सिंह राशि वालों के एकादश भाव में होने जा रहा है. अटके हुए सभी कार्य इस गोचरीय अवस्था में पूरे होंगे. लव रिलेशनशिप में तनाव आ सकता है. शिक्षा के लिए ये गोचर बेहद शुभ है. जो लोग विदेश जाकर शिक्षा लेना चाहते हैं, उनके लिए भी ये समय शुभ रहेगा. सोच समझकर सभी फैसले लें.

6. कन्या

कन्या राशि के लिए ये गोचर दसवें भाव में होने जा रहा है. ये गोचर कन्या राशि वालों के लिए अनुकूल रहने वाला है. जो काम लंबे समय से अटके हुए हैं, वो सभी पूरे होने की संभावना बन रही है. समाज में मान सम्मान बढ़ेगा. नौकरी में अच्छी अवसर प्राप्त होने की संभावना बन रही है. व्यवहार और अपनी वाणी को नियंत्रण में रखना होगा. परिक्षा के लिए ये समय अच्छा रहने वाला है.

Advertisement

7. तुला

तुला राशि वालों को इस गोचर के कारण जीवन में उतार चढ़ाव देखने को मिल सकता है. कार्यों में रुकावट का सामना करना पड़ सकता है. अनजान लोगों का समर्थन प्राप्त होगा. उच्च शिक्षा के लिए ये समय अच्छा रहने वाला है. 

8. वृश्चिक 

वृश्चिक राशि वालों के लिए ये गोचर अष्टम भाव में होने जा रहा है. इस समय वृश्चिक राशि वालों को अपनी सेहत का ख्याल होगा. यात्रा से सावधान होने की जरूरत है. चोट चपेट से सावधान रहना होगा. ठगों से सावधान रहना होगा. कार्यक्षेत्र में सोच समझकर ही फैसलें लें. ससुराल पक्ष से भी संबंधों को संभालकर रखने की जरूरत है. किसी भी तरह की अनबन का का सामना करना पड़ सकता है. 

9. धनु

धनु राशि वालों के लिए ये गोचर सप्तम भाव में होने जा रहा है. इस समय मैरिटल लाइफ में मनमुटाव का सामना करना पड़ सकता है. किसी भी तरह के बिजनेस की शुरूआत इस समय न करें. सभी फैसलें सोच समझकर लेने होंगे. अगले 45 दिनों तक कोई भी गलत फैसला न लें. 

10. मकर

मकर राशि वालों के लिए ये गोचर अच्छा फल देने वाला है. इस समय आपकी सेहत में सुधार होगा. जिस भी काम में भागदौड़ करेंगे, उन सभी कार्यों में सफलता प्राप्त होगी. आपके खर्चों में बढ़ोतरी हो सकती है लेकिन खर्च सही जगह पर ही होंगे. रिश्तों में सुधार होगा. 

Advertisement

11. कुंभ

कुंभ राशि वालों के लिए ये गोचर आपके पांचवे भाव में होने जा रहा है. इस समय कुंभ राशि वालों के किसी तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. लव रिलेशनशिप में परेशानियां आ सकती है. नए लोगों से मिलना आपके लिए फायदेमंद होगा लेकिन वाणी पर नियंत्रण रखना होगा. 

12. मीन

मीन राशि वालों के लिए ये गोचर चतुर्थ भाव में होने जा रहा है. इस समय पारिवारिक कलह की होने की संभावना बन रही है. मानसिक तनाव रहेगा. मन अशांत हो सकता है. माता की सेहत का ख्याल रखना होगा. कोई फैसला जल्दबाजी में नहीं लेना है. 

Advertisement
Advertisement