scorecardresearch
 

March 2022 Grah Gochar: इन 4 राशियों के लिए बेहद शानदार रहने वाला है मार्च, चतुर्ग्रही योग से मिलेगा बड़ा लाभ

March 2022 Grah Gochar: साल 2022 का तीसरा महीना मार्च शुरू होने वाला है. इस महीने में होली का पावन त्योहार है, तो वहीं मकर राशि में चार ग्रहों का खास योग बनने जा रहा है. इस महीने में 3 ग्रह अपना राशि परिवर्तन करेंगे, जिससे चतुर्ग्रही योग बनने जा रहा है. ये योग चार राशि के जातकों के लिए बेहद शुभ माना जा रहा है.

Advertisement
X
March 2022 Grah Gochar: इन 4 राशियों के लिए बेहद शानदार रहने वाला है मार्च, चतुर्ग्रही योग से मिलेगा बड़ा लाभ
March 2022 Grah Gochar: इन 4 राशियों के लिए बेहद शानदार रहने वाला है मार्च, चतुर्ग्रही योग से मिलेगा बड़ा लाभ
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मार्च में तीन ग्रह करेंगे राशि परिवर्तन
  • मकर राशि में बनेगी 4 ग्रहों की युति

March 2022 Grah Gochar: मार्च 2022 में तीन ग्रह सूर्य, बुध और शुक्र अपनी राशि परिवर्तन कर रहे हैं. ग्रहों का राशि परिवर्तन जातकों के जीवन पर गहरा असर डालता है. सबसे पहले 6 मार्च को बुध ग्रह राशि परिवर्तन करेंगे. इसके बाद 15 मार्च को सूर्य देव मीन राशि में गोचर करेंगे. वहीं 31 मार्च को शुक्र, शनि की राशि  कुंभ में आ जाएंगे. मकर राशि में पहले से ही शनिदेव मौजूद हैं. ऐसे में इस राशि में बुध, मंगल, शुक्र और शनि की युति से चतुर्ग्रही योग का निर्माण होने जा रहा है, जो सभी जातकों के जीवन पर गहरा असर डालेगा. हालांकि ये योग चार राशियों के लिए शुभ माना जा रहा है. आइए जानते हैं कि ये योग आपके लिए शुभ है या नहीं....

Advertisement

तीन ग्रहों का राशि परिवर्तन 
बुध ग्रह 6 मार्च दिन रविवार की सुबह 11 बजकर 31 मिनट पर मकर राशि से कुंभ राशि में गोचर करेंगे. इसके बाद 18 मार्च, 2022 को बुध ग्रह इसी राशि में अस्त हो जाएंगे. फिर 24 मार्च, 2022 को मीन राशि में गोचर करेंगे. इसके बाद सूर्य 15 मार्च, 2022 को सुबह 12 बजकर 3 मिनट पर मीन राशि में गोचर करेंगे. मार्च के अंत में यानि 31 मार्च, 2022 को सुबह 8 बजकर 54 मिनट पर शुक्र का कुंभ राशि में गोचर होगा. 

    
आपके लिए शुभ या अशुभ 
मकर राशि में बुध, मंगल, शुक्र और शनि की युति अत्यधिक शुभ नहीं मानी जाती है. इस युति से देश-विदेश में हालात बिगड़ेगे. महंगाई बढ़ने की भी आशंका है. मान्यता है कि शनि मकर राशि में न्याय करते हुए गलत कर्म करने वालों को सजा देते हैं. वहीं कुंभ राशि में शुभ कर्मों में लाभदायक फल प्रदान करते हैं. शनि के राशि परिवर्तन से मेष, वृष, मिथुन, तुला, धनु, मकर और कुंभ राशिवालों की प्रतिष्ठा में बढ़ोतरी होगी और लाभ में वृद्धि होगी. वहीं कर्क, सिंह, कन्या, और मीन राशि के जातकों को सतर्क रहना होगा.
    

Advertisement

चतुर्ग्रही योग से मिलेगा इन 4 राशियों को बड़ा लाभ

1. मेष राशि :  इस राशि के जातकों के लिए आर्थिक लाभ के संकेत हैं. नौकरीपेशा हैं तो यह समय अपनी योग्यता को प्रदर्शित करने का है. करियर में उन्नति देखने को मिलेगी. 

2. वृषभ राशि : वृष राशि के जातकों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. अतिरिक्त आया के साधन बढ़ेंगे. नौकरी और करियर में उन्नति होगी. व्यापार में विस्तार के योग है. यह समय आपके लिए बहुत ही शुभ है.

3. तुला राशि : पदोन्नति के साथ ही वेतन वृद्धि होने की प्रबल संभावना है. व्यापार में आपकी योजना सफल होगी और अच्छा मुनाफा होगा. जीवनसाथी का सहयोग प्राप्त होगा. निवेश करने के लिए उपयुक्त समय है.

4. वृश्चिक राशि : वृश्चिक राशि के जातकों के लिए ये समय बेहद लाभकारी रहने वाला है.  नौकरी और करियर में सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे. व्यापार में विस्तार के साथ ही मुनाफा बढ़ेगा. आय के साधन बढ़ेंगे और कई क्षेत्रों से आमदानी के योग बन रहे हैं.

                   

Advertisement


        

Advertisement
Advertisement